200 MP Samsung Smartphone : मार्किट में बहुत सारी मोबाइल कंपनीया आयी और गयी भी लेकिन अभीभी सैमसंग का क्रेज बच्चों से लेकर बढ़ो तक कायम है. इसी सैमसंग कंपनीके एक प्रीमियम स्मार्टफोन पर अभी एक बहुत बड़ा बंपर डिस्काउंट चल रहा है. सैमसंग का वह प्रीमियम स्मार्टफोन है Samsung Galaxy S23 Ultra, इस स्मार्टफोन पर आपको फ्लैट 40,000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है. चलो तो फिर आज की इस पोस्ट में हम इस बंपर ऑफर के बारे में, इस फ़ोन के सभी बेहतरीन फीचर्स, कैमरा, बैटरी और किफायती प्राइस के बारे में जानने की कोशिश करते है.
क्रेडिट कार्ड को छोड़ के मिलेगा फ्लैट 40 हजार का डिस्काउंट
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को खरीदने की यह बंपर ऑफर आपको Amazon वेबसाइट पर मिलनेवाली है. इस प्रीमियम स्मार्टफोन की प्राइस कुछ दिनों पहले 1.25 लाख रुपये के आसपास चल रही थी, लेकिन अब इस बड़ी ऑफर में आपको यह फ़ोन 40 हजार के डिस्काउंट पर सिर्फ 84,999 में मिलनेवाला है. इसके साथ ही आपको क्रेडिट कार्ड और बाकि कुछ wallet डिस्काउंट भी एक्स्ट्रा मिलेंगे।
इतना ही नहीं बल्कि इस ऑफर में आपको यह स्मार्टफोन और भी कम प्राइस में मिलनेवाला है क्योंकि इसमें अभी हमने पुराने फ़ोन के Exchange Bonus को जोड़ा ही नहीं है. Amazon के इस बंपर ऑफर के साथ ही आपको 41,950 रुपये तक का पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करने का डिस्काउंट भी मिल रहा है. लेकिन एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फ़ोन के कंडीशन और प्राइस पर डेपेंड होगा। इतनी बड़ी ऑफर चल रही फिर भी बिलकुल भी हड़बड़ी मत कीजियेगा क्योंकि 20 जुलाई को शुरू होनेवाले Amazon Prime Day सेल में आपको यह स्मार्टफोन और सस्ता पड सकता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra की कुछ बेहतरीन फीचर्स :
200 मेगापिक्सेल का Nightography Camera
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में हमें सुपर क्वालिटी रियर Nightography Quad Camera मिलनेवाला है. इस Quad कैमरा में 200 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 10 मेगापिक्सेल के दो ऑप्टिकल झूम टेलीफ़ोटो कैमरे दिए गए है. इस बेहतरीन कैमरा के आप लॉन्ग डिस्टेंस वाइल्ड फोटोग्राफी भी बहुत बेहतरीन दर्जा के कर सकते हो. बात जब खूबसूरत सेल्फी की आती है तो उसके लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पॉवरफुल Battery और वायरलेस चार्जिंग
Samsung Galaxy S23 Ultra इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की लोंगलास्टिंग बैटरी दी है जो आपके गेमिंग के अनुभव को एक पर्व दिखनेवाली है. इस पॉवरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए 45 वाट वायर के साथ ही 15 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. जो की आपको Quick चार्जिंग और पॉवरबैंक से दूर रहने के लिए मदद करनेवाला है.
सुपर Quality डिस्प्ले, OS, RAM और जबरदस्त प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा इस स्मार्टफोन में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. यह QHD+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 nits हाई ब्राइटनेस मोड (HBM) के साथ दिया गया है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 इस बेस्ट प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथही 12 GB का RAM और इंटरनल स्टोरेज के हिसाब से 256 GB, 512GB और 1 TB यह तीन वेरिएंट देखने को मिलते है.
Samsung Galaxy S23 Ultra के कुछ और खास फीचर्स
- इस स्मार्टफोन में आपको Integrated S Pen का सपोर्ट मिलता है जिसका उपयोग आप नोट्स लिखने के लिए या कुछ रीडिंग्स को हाईलाइट करने के लिए कर सकते है.
- सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा फ़ोन में आप 8K इतनी सुपर क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो.
- इस स्मार्टफोन में Qualcomm का 3D Sonic डिस्प्ले फिंगरप्रिंट Sensor दिया हुआ है. यह आपकी सिक्योरिटी को एक नए लेवल पर लेकर जाता है.