दुनिया कि पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 CNG हो गयी है लॉन्च, अब इलेक्ट्रिक बाइक्स की होगी छुट्टी

Bajaj Freedom 125 CNG : दोस्तों अभी तक ॲटो रिक्शा, कार को ही हमने सीएनजी पर चलते हुए देखा है, लेकिन हाल ही में सबसे बड़ी ॲटो मोबाइल कंपनी Bajaj ने दुनिया की पहली CNG बाइक लाॅन्च की है. कंपनी इस बाइक को लेकर भारतीय मार्केट में काफी चर्चे में है. Bajaj Freedom 125 CNG इस न्यू बाइक में पैट्रोल और CNG यह ड्यूल फ्यूअल ऑप्शन मिलता है, साथ ही माइलेज के मामले में यह बाइक बेहत अच्छा परफॉरमेंस देती है. अब इस बाइक के लॉन्च के बाद यह कहा जा रहा की इस बाइक अब इलेक्ट्रिक बाइक्स की भी छुट्टी कर देगी.

बजाज कंपनीने दुनिया की पहली CNG बाइक लाॅन्च करके एक नया इतिहास खडा किया है. Bajaj Freedom 125 CNG की शुरुआत की किंमत ₹95000 है तथा कंपनीने इसे तीन वेरिएंट्स मे उपलब्ध किया है. तो आइए इस स्मार्ट बाइक की खासियत और वेरिएंट्स के बारे में पूरी डिटेल्स इस आर्टिकल में जानते है.

Realme का कम बजट Realme C55 स्मार्टफोन आपको दे रहा है सभी हाई क्लास फीचर्स, इतने कीमत में तो अब राशन भी मिलता

Bajaj Freedom 125 CNG की किंमत

बजाज कंपनीने इस स्मार्ट बाइक को अलग अलग अलग वेरिएंट्स में बनवाया है. जिनमें डिस्क ब्रेक जैसा बेहतर वेरीएंट भी मिलता है. इस बाइक की शुरुआती किंमत ₹95000 है. इस शानदार बाइक मे डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक, LED Headlight, फोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टेलिस्कोपिक फोकस, तथा रियर में मोनोशाॅक जैसे फिचर्स मिलते है. इन सभी फीचर्स के हिसाब से बाइक के प्राइस में थोड़ा बहुत फरक पड सकता है.

Bajaj Freedom 125 CNG परफॉरमेंस

Bajaj Freedom 125 CNG इस लेटेस्ट बाइक में सिंगल सिलेंडर एअर कुलड इंजिन मिलता है. यह इंजिन 9.5bhp पावर और 9.7nm का टाॅर्क जनरेट करता है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में 5 गियरबॉक्स भी मिलते है. अगर बात की जाए बजाज फ्रीडम 125 के सीएनजी सिलेंडर की तो इसमें बाइक के सीट के निचे 2kg CNG टैंक मिलता है और 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक भी मिलता है.

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक की रेंज और फिचर्स

बजाज कंपनीकी यह लेटेस्ट बाइक Bajaj Freedom 125 CNG फुल टैंक करने पर 330 किमी का अंतर पार कर देती है. इसके अलावा इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर मोनोशाॅक भी है, जो आपके कम्फर्ट को बढ़ाते है.

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक का मुकाबला

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक Hero Splendor 125, Honda shine 125 जैसी बाइक को पिछे छोड रही है. लेकीन बजाज के इस न्यू बाइक की बात तो कुछ अलग ही है, इस बाइक की डिझाइन और सीएनजी पावर ट्रेनिंग सबसे अलग और बढिया है.

Leave a Comment