AI डिज़ाइन से बनी Yamaha Tricity 125 स्कूटर जल्दही हो रही है लॉन्च, फर्स्ट लुक दिलाएगा आपको हॉलीवुड मूवी की याद

Yamaha Tricity 125 : ॲटोमोबाईल क्षेत्रों में से एक जानी मानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी Yamaha का हर यंगस्टर एक ज़माने से फैन है. हाल ही में इस कंपनीने भारतीय मार्केट में अपना नया लेटेस्ट स्कूटर लाॅन्च करने का फैसला किया है. जिस स्कूटर को कंपनी Yamaha Tricity 125 नाम से लाॅन्च करने वाली है.

इस स्कूटर की खासियत यह है कि इसमें 125 सीसी इंजिन मिलेगा, जिससे यह स्कूटर आने वाले दिनों में बेहतर परफॉरमेंस दे पाएगी. तो आइए इस स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल्स जानने की कोशिश करते है.

यामाहा कंपनीके इस स्कूटर में जबरदस्त फिचर्स तो देखने को मिलते ही है, तथा इस स्कूटर की डिझाइन की तो बात ही कुछ अलग है. जो उसे एक यूनिक 2050 वाला आकर्षक लुक प्रदान करता है. Yamaha Tricity 125 यह अन्य स्कूटर से काफी अलग है, क्योंकि यह तीन पहियों (Tricity) के साथ आता है.

यामाहा कंपनी अपने न्यू स्कूटर Yamaha Tricity 125 को लाॅन्च करके भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में धूम मचाने वाली है. यदि आप भी कोई न्यू लेटेस्ट और पावरफुल, स्पोर्टी स्कूटर खरीदना चाहते है तो Yamaha Tricity 125 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है. इस खरीदने के लिए आपको किफायती EMI ऑप्शन भी मिलनेवाला है.

Yamaha Tricity 125 स्कूटर कै फिचर्स

अगर बात कि जाए Yamaha Tricity 125 की तो इसे बेहद हु स्टायलिश लूक में डिझाइन किया गया है. इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसमें एलसीडी सेंटर कंट्रोल, इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल, ड्यूअल शाॅक एब्जाॅर्बर सस्पेंशन जैसे खास फिचर्स इसमें देखने को मिलते है. इसके अलावा Yamaha Tricity 125 स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट्स और LED डे टाइम रनिंग लाइट जैसे बढिया फिचर्स भी दिए गए है, जो इस स्कूटर को बढिया बनाते है.

Yamaha Tricity 125 स्कूटर का परफॉरमेंस

Yamaha Tricity 125 स्कूटर में कंपनीने इंजिन के दो विकल्प दिए है. पहिले विकल्प में 125 सिसी का सिंगल सिलेंडर इंजिन मिलता है, जो बेहद दमदार परफॉरमेंस देता है.

दुसरे विकल्प में 155 सिसी का इंजिन मिलता है, जिससे यह स्कूटर ओर भी पावरफुल बनती है. यह दोनों ऑप्शन यामाहा कंपनीने यंगस्टर्स के स्पोर्ट बाइक को कॉम्पिटेशन देने के हिसाब से बनाये है. माइलेज की बात करे तो इसमें स्कूटर काफी किफायती परफॉरमेंस देती है.

Yamaha Tricity 125 स्कूटर की किंमत

जापान की मशहूर कंपनी Yamaha ने इस न्यू लेटेस्ट स्कूटर की किंमत ग्लोबल मार्केट में ₹49,500 दी है. जब की इसी स्कूटर को कंपनी भारतीय मार्केट सभी टैक्स और एक्स्ट्रा एक्सपेंसेस की वजह से ₹3.10 लाख तक लाॅन्च कर सकती है. लोग इस स्कूटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है क्योंकि एक से बढ़कर एक फिचर्स और यूनिक डिज़ाइन और वो भी इतने किफायती किंमत में इस स्कूटर में मिलने वाले है.

Leave a Comment