Hero Xtreme 200S 4V : हिरो कंपनीने हाल ही में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक लाॅन्च की है. इसका स्टायलिश लूक और फीचर्स देख यह सुपर बाइक काॅलेज स्टूडेंट में चर्चा का विषय बन गयी है. जी हाँ हम बात कर रहे है Hero Xtreme 200S 4V स्पोर्ट्स बाइक की. इस बाइक में एक से बढ़कर एक नयी टेक्नोलॉजी के बढिया फिचर्स और पावरफुल इंजन दिया हुआ देखने को मिलता है.
यह इंजन सिर्फ पावरफुल ही नहीं बल्कि अच्छा माइलेज देने में भी बडा योगदान देता है. इस इंजन और स्पोर्ट बाइक में हमें कुल 5 गियर दिए गए है जो जबरदस्त रनिंग के लिए काम आनेवाले है. चलो तो फिर आज की इस आर्टिकल में इस हीरो के इस स्पोर्ट बाइक के सभी खास फीचर्स, इंजन और किफायती प्राइस के बारे में जानने की कोशिश करते है.
Hero Xtreme 200S 4V किफायती स्पोर्ट बाइक
हिरो की यह स्पोर्ट्स बाइक बजाज पल्सर को टक्कर देती नजर आ रही है. यह बाइक दिखने में तो स्पोर्टी और स्टायलिश तो है ही साथ ही इसमें शानदार फिचर्स भी मिलते है. अगर आप एक न्यू, लेटेस्ट, किफायती स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते है तो Hero Xtreme 200S 4V बाइक आपके लिए बेस्ट है. तो आइए इस बाइक के कुछ खास फिचर्स, किंमत, इंजिन और इएमआय प्लान के बारे में आगे जानने की कोशिश करते है.
Hero Xtreme 200S 4V बाइक के फिचर्स
अगर बात कि जाए Hero Xtreme 200S 4V के फिचर्स की तो इसमें बढती टैक्नोलॉजी के चलते कई आधुनिक और शानदार फिचर्स देखने को मिलते है. इस स्टायलिश बाइक में डिजिटल LCD स्पोडोमीटर मिलता है. जिससे हमें गियर इंडिकेटर, इको-मोड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर जैसी जानकारी डिजिटली प्राप्त होती है. इसके अलावा इस बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, रियर हगर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के बढिया फिचर्स भी मिलते है.
Hero Xtreme 200S 4V बाइक का इंजन
Hero Xtreme 200S 4V स्पोर्ट बाइक में 199.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर फोर वाल्व ऑयल कूल्ड इंजिन दिया हुआ है. यह पावरफुल इंजिन 19.1 hp की पावर के साथ ही 17.35nm का टाॅर्क को भी आसानी से जनरेट करता है. Hero Xtreme 200S 4V बाइक के इंजिन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोडा है, साथ ही एक्सलरेशन के लिए अपडेटेड गियर रेशियो भी दिए है.अगर बात की जाए इसके माईलेज की तो 1 लिटर में यह किफायती स्पोर्ट बाइक 40 किलोमीटर का माइलेज देती है.
Hero Xtreme 200S 4V की किंमत और EMI
Hero Xtreme 200S 4V स्पोर्ट्स बाइक कि एक्स शोरूम किंमत ₹1,67,122 देखने को मिलती है. लेकिन कंपनीने ग्राहकों के बजेट के हेतू EMI का ऑप्शन भी दिया है. आप इस बाइक को ₹8,000 की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते है. इसके बाद आपको ₹1,59,122 का लोन लेना पड़ता है. इस लोन पर आपको 10% ब्याज दर से 60 महिने तक ₹3,357 की EMI जमा करनी होगी.