Poco M6 Pro : आज के इस युग में बच्चों से लेकर बडो तक डिजिटल गेम खेलना चाहता है. ऐसे में आप भी एक बढिया गेमिंग स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो Poco M6 Pro एक बेहतर विकल्प बनता है. इसमें हाइ पावरफुल बैटरी और तगडा प्रोसेसर के साथ आधुनिक फिचर्स भी दिए है. तो चलिए इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले, परफॉरमेंस, बैटरी के बारे में पूरे विस्तार के साथ जानते है.
Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स
पोको के इस स्मार्टफोन का थिकनेस 8.17 mm और वेट 199g है, इस स्मार्टफोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन गेमिंग खेलने के लिए काफी परफेक्ट है. क्योंकि इसमें स्नैपपड्रैगन जैसा तगडा प्रोसेसर मिलता है. इन सभी फिचर्स के रहते यह स्मार्टफोन काफी बढिया परफॉरमेंस देता है.
पोको M6 Pro 5G स्मार्टफोन का कैमरा
पोको के इस स्मार्टफोन में ड्युल कैमरा मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा मिलता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में सेल्फी और विडियो रेकाॅर्ड करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस बढिया कैमरा की हेल्प से 1080 पिक्सल का हाइ क्वालिटी विडियो रेकाॅर्ड कर सकते है.
Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन का डिस्प्ले
पोको के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.79 inch IPS स्क्रीन मिलती है. इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz और 1080 x 2460 पिक्सल का डिस्प्ले रेजोल्यूशन मिलता है. इसके अलावा 396 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 550 निट्स का ब्राइटनेस मिलता है. खास तौर पर डिस्प्ले प्रोटेक्शन हेतु Corning Gorilla Glass का इस्तेमाल किया गया है.
पोको M6 Pro स्मार्टफोन की बैटरी
पोको कंपनीने इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की हाय स्टोरेज बैटरी इनबिल्ट की है. यह बैटरी 18 वॅट फास्ट चार्जिंग को बेहतर सपोर्ट करती है. एक बार फूल चार्ज करने पर काफी तगडा परफॉरमेंस देती है. यानी पोको M6 Pro स्मार्टफोन की बैटरी कपॅसिटी काफी बेहतर देखने को मिलती है.
Poco M6 Pro स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
- 4G, 5G और VoLTE
- Bluetooth-v5.0, Wi-Fi
- USB-C और IR Blaster
Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन का परफॉरमेंस
Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर है. क्योंकि इसमें ऑक्टा कोर का तगड़ा प्रोसेसर और Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 चिपसेट और 2.2 GHz का इस्तेमाल किया गया है. जो आपके स्मार्टफोन और ऐप्स को तेज गतीसे चलने में हेल्प करता है.
Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन की किंमत
Poco M6 Pro 5G के स्मार्टफोन की किंमत तीन प्रकार के स्टोरेज वेरीएंट के अनुसार अलग अलग है. इसमें 4GB+128GB स्मार्टफोन ₹9749, 6GB+128GB स्टोरेज का स्मार्टफोन ₹10499 और 4GB+64GB स्टोरेज का स्मार्टफोन ₹10999 में मिलता है. आप अपने बजेट और स्टोरेज के अनुसार इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है.