Kia EV9: वॉल्वो को टक्कर देने के लिए किआने लॉन्च की Kia EV9 यह SUV, स्पोर्ट लुक देख लड़किया हो जाएगी फ़िदा

Kia EV9: दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ जल्द ही एक बड़ी घोषणा करने वाली है. यह कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी SUV और SPV को लाॅन्च करती है. अभी रिपोर्टर्स के मुताबिक कंपनी Kia EV9 कार को अक्टूबर महिने में लाॅन्च करने वाली है. तो चलिए कंपनीने इस न्यू कार में क्या खूबियां दी है, और उसके अन्य फिचर्स के बारे में जानते है.

Kia EV9

कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने Kia EV9 घोषणा आनेवाले अक्टूबर महिने में कर सकती है. कंपनीने इस कार को जनवरी 2023 में ऑक्टो एक्सपो में लाॅन्च किया था, जिसकी बाद इसे कुछ देशों में बेचा भी गया था. अब कीया कंपनी भारतीय मार्केट में यह कार अक्टूबर महिने में पेश करने वाली है.

ये भी पढ़े. …

Kia EV9 कार की रेंज

किया कंपनी अपनी Kia EV9 कार को अमेरिका में काफी बेहतरीन फिचर्स के साथ पेश करती है. इस इलेक्ट्रिक कार में सात सीट्स उपलब्ध है, साथ ही इसमें रियरव्हील ड्राइव और ऑलव्हील ड्राइव जैसे विकल्प भी मिलते है. इस इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल की हुई बैटरी क्षमता 76.1 kWh और 99.8 kWh है. जो इस किर को 514 किमी की रेंज प्रदान करती है.

Kia EV9 की यह बैटरी सिर्फ 15 मिनट में 234 किमी की रेंज देती है. इस न्यू कार में हाईवे ड्राइविंग पायलट सिस्टम, लेवल 3 ADAS, 19,20, 21 इंच के पहिये, वर्टिकल हेडलाइट्स, एलईडी स्टार मैप डीआरएल, पुशबटन स्टार्ट, स्मार्ट कुंजी, रेन-सेंसिंग ऑटोमैटिक वाइपर, थ्रीजोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीटें जैसे फिचर्स मिलते है. इसके अलावा Kia EV9 कार में डुअल सनरूफ, एम्बिएंट लाइट्स, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, ओटीए अपडेट, 14-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोनचार्ज जैसी सुविधाएं मिलती है.

Kia EV9 कार 6 सेकंड में 0-100

इस एसयूवी में रियरव्हील ड्राइव और ऑलव्हील ड्राइव जैसे दो इंजिन के विकल्प मिलते है. इसकी एक मोटर 150 किलोवॅट की पावर और 350 एनएम का टाॅर्क जनरेट करता है. इसकी सहायता से कार 9.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ सकती है. इसके अलावा इसकी दुसरी मोटर 8.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें डुअल मोटर सेटअप मिलता है, जो 283 किलोवॅट की पावर और 600 एनएम का टाॅर्क जनरेटर है. इससे यह कार सिर्फ 6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

Leave a Comment