Avenger Street 160 : आजकल नौजवान स्पोर्ट बाइक को ज्यादा पसंद करते है, ऐसे में आप भी एक बाइक लेने की सोच रहे है, तो यह पोस्ट आपके लिए जरुर काम आएगी. जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है मशहूर कंपनी बजाज की. जिसने हाल ही में Avenger Street 160 स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया है.
तो चलिए इस न्यू बाइक के बारे में सभी डिटेल्स जानते है. हम इस बाइक का इंजिन, परफॉरमेंस, डिझाइन, किंमत के बारे में पूरे विस्तार से जानते है. इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढिए.
Avenger Street 160 बाइक डिझाइन
बजाज कंपनीने इस बाइक को काफी राॅयल लूक से डिझाइन किया है. जिसपे सवारी कर आप भी राॅयल फिल करवाते है. बजाज कंपनीने अपने इस न्यू बाइक में न्यू टेक्नोलॉजी का उपयोगी कर बेहत आधुनिक तरीके से इस बाइक को डेवलप किया है. इस बाइक में मज़बूत इंजिन और बेहतर क्वालिटी का मटेरियल यूज किया गया है. तो आइए इस जबरदस्त बाइक के बारे में बात करते है.
Avenger Street 160 बाइक का इंजिन
बजाज कंपनीने इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक में 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर दिया है. यह इंजिन 15 HP की पावर के साथ 13.7 Nm का टाॅर्क जनरेट करता है. इस इंजिन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलते है, जो इसे और बैहतर बनाते है. इसके अलावा इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है. यह इंजिन क्रुजर 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Avenger Street 160 ब्रेकिंग सिस्टम और कलर
अगर बात करे इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके फ्रंट में 280mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक मिलता है. यह ब्रेकिंग सिस्टम ABS से लैश की हुई है. इन फिचर्स के रहते इस बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम काफी बेहतरीन है. इस बाइक में दो प्रकार के कलर वेरीएंट मिलते है, इसमें एबोनी ब्लैक और स्पाइसी रेड जैसे दो कलर मिलते है.
Avenger Street 160 बाइक कि किंमत
बजाज ॲटोने अपने इस न्यू लेटेस्ट कार कि किंमत 1,37,787 रूपये रखी है. अगर आप इस शानदार और स्पोर्टी बाइक को खरीदना चाहते है तो आप इसे किसी भी कंपनीके शोरूम से खरीद सकते है. यह कार जवानों के दिल पर खूब राज करने वाली है.