Bajaj CT 110X: ऑटोमोबाइल क्षेत्र की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी बजाज मोटर्सने भारतीय मार्केट में हाल ही में अपनी एक नई एडिशन बाइक को लाॅन्च किया है. इस बाइक में आपको एडवांस्ड फीचर के साथ 70 किलोमीटर का माइलेज रेंज वह भी बिल्कुल कम कीमत में मिलने वाला है. जी हाँ हम बात कर रहे है, बजाज के न्यू माॅडल Bajaj CT 110X Bike की. तो चलिए इस बाइक में मिलने वाला इंजिन के साथ उसका माइलेज और सभी डिटेल को पूरे विस्तार के साथ जानते है.
बजाज CT 110X बाइक के शानदार फिचर्स
बजाज कंपनी फिचर्स के मामले में अपने सभी बाइक में कोइ कसर नही छोडती. इस बाइक में कंपनीने एलइडी हेडलाइट्स,एलइडी टेल लाइट्स, कंफर्टेबल सीट, फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजीटल क्लस्टर जैसे काफी एडवांस और शानदार फिचर्स दिए है. इन सभी फिचर्स को देखते Bajaj CT 110X Bike एकदम शानदार बाइक लगती है और काफी तगडा परफॉरमेंस देती है.
Bajaj CT 110X Bike का माइलेज और इंजिन
बजाज के इस बाइक में 115.45 cc का एअर कुल्ड सिंगल सिलेंडर इंजिन मिलता है. यह इंजिन 7000Rpm पर 8.6ps की बढिया पावर और 5000Rpm पर 9.81Nm टाॅर्क जनरेट करता है. यह इंजिन 70 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देने में सक्षम है. यह बाइक इंजिन और माइलेज के मामले में अन्य बाइक से काफी जबरदस्त देखने को मिलती है.
Bajaj CT 110X Bike कि किंमत
अगर आप एक बाइक खरीदना चाहते है तो Bajaj CT 110X Bike आपके लिए एक आज के समय में किफायती सेगमेंट में आनेवाली सबसे बेहतरीन बाइक है. आप इस बाइक को खरीदने के इच्छुक है, तो कंपनीने इस बाइक को भारतीय मार्केट में सिर्फ ₹68321 शूरूआती यानी एक्स शोरूम किंमत पर लाॅन्च कर दिया है. कंपनीने इस बाइक को खरीदने के लिए फाइनेंस प्लान भी दिया है. जिसने अनुसार आप मंथली EMI पर भी इस बाइक को आसानी से खरीद सकते है.