Hero Electric Scooter AE-8 : भारत की पहली चॉइस और टिकाऊ व्हीकल्स बनानेवाली जानीमानी कंपनी Hero Motors शुरुआतीसे इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेगमेंट तो है है. लेकिन इंडियन मिडिल क्लास के बारे में सोचते हुए यह कंपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर AE-8 को लॉन्च करनेवाली है. इस स्कूटर की किंमत मार्किट में उपलब्ध सभी स्कूटर्स से काम होनेवाली है. Hero Electric scooter AE-8 में आपको सभी एडवांस फीचर्स, जबरदस्त माइलेज और वो भी सस्ती प्राइस में मिलनेवाला है, यह सभी जानकारी को हम इस आर्टिकल में देखनेवाले है.
Hero Electric Scooter AE-8 के एडवांस फीचर्स
हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अलॉय व्हील्स और अच्छे क्वालिटी के ट्यूबलेस टायर दिए गए है. AE-8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर और ट्रिपोमीटर दिया हुआ देखने को मिलता है. इसके साथ ही हेड और टेल दोनों लैम्प्स LED दिए गए है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग के लिए आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया हुआ देखने को मिलता है.
Hero Electric Scooter AE-8 में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया हुआ है. DRL की अगर बात की जाये तो इस स्कूटर में हमें Halo LED DRLदेखने को मिलता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर डिज़ाइन और फ्रंट एप्रॉन का हनीकांब लुक बहुत खूबसूरत लगता है. इस स्कूटर के दमदार रेंज और बैटरी के बारे में हम अभी देखनेवाले है.
Hero Electric Scooter AE-8 की दमदार रेंज और बैटरी
Hero के AE-8 इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की दमदार लिथियम आयन बैटरी दी गयी है, जिसे चार्ज करने के लिए आपको 6 घंटे का समय लगता है. इस दमदार बैटरी के कैपेसिटी के हिसाबसे यह स्कूटर 45 kmph का टॉप स्पीड दे सकती है. आखरी जब बात रेंज यानि की माइलेज की आती है तो यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करनेपर 80 किलोमीटर का दमदार रेंज देने में कामयाब है. दुनिया के सबसे सबसे सस्ते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस और लॉन्चिंग के बारे अब हम निचे देखनेवाले है.
Hero Electric Scooter AE-8 की कीमत और Launch Date
हीरो AE-8 यह Electric Scooter स्कूटर भारत के मिडलक्लास वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनायीं गयी है और यह भी कहा जा रहा है की यह आज तक सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस इकॉनमी इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस लगबघ 70,000 बताई जा रही है. फिलाल इस स्कूटर की लॉन्चिंग नहीं हुई है और यह यह सूत्रों के मुताबिक 2025 में हो सकती है.