Hero VIDA V1 Plus: ॲटोमोबाइल क्षेत्र की सबसे मशहूर कंपनी हिरो के स्कूटर के बारे में बात कि जाए तो उसमें सबसे पहला नाम Vida का आता है. जी हाँ कंपनीने अपने इस स्कूटर को तीन अलग अलग वेरीएंट में पेश किया है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम हिरो कंपनी की सबसे बेहतरीन Hero VIDA V1 Plus Electric Scooter के बारे में बताने जा रहे है.
यह स्कूटर काफी बेहतर माइलेज प्रदान करता है, और इसकी बैटरी कपॅसिटी काफी बेहतर है. तो चलिए इस स्कूटर के शानदार फिचर्स, बैटरी, प्राइस, माइलेज रेंज सभी के बारे में विस्तार से जानते है.
हिरो VIDA V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फिचर्स
हिरो कंपनीने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई प्रकार में एडवांस फिचर्स का उपयोग किया है.खासतौर पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनीने 7 इंच का TFT टच स्क्रीन डैशबोर्ड और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए है. इसके अलावा इस स्कूटर में कलर वेरीएंट और बेहतरीन डिझाइन भी मिलती है. जो इस स्कूटर को काफी स्टायलिश बनाते है.
Hero VIDA V1 Plus Electric Scooter का माइलेज रेंज
अगर बात की जाए इस स्कुटर के माइलेज रेंज की तो हिरो कंपनीने इस स्कूटर में हाइ क्वालिटी 3.44kwh लिथीअम आयर्न बैटरी का इस्तेमाल किया हुआ है. यह बैटरी चार्ज होने के लिए लगभग 4 से 5 घंटे का समय लेती है और 143 किलोमीटर का अंतर पार करने में सक्षम है. यह स्कूटर टाॅप स्पीड के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा रेंज देती है.
हिरो VIDA V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि किंमत
अगर आप अपने आने वाले दिनों के लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो हिरो कंपनी की स्टाइलिश लूक और शानदार फिचर्स के साथ आनेवाली Hero VIDA V1 Plus Electric Scooter आपके लिए एक बढिया विकल्प है. इस स्कूटर की शुरूआती किंमत यानी एक्स शोरूम किंमत ₹1 लाख है.