Nokia की कंपनी HMD Barbie ने लॉन्च किया लड़कियों के लिए यह शानदार बार्बी स्मार्टफोन, प्राइस और फीचर्स है बवाल

HMD Barbie: Nokia स्मार्टफोन की मालिक कंपनी एचएमडी ने अपना बार्बी फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन बार्बी के कैरेक्टर पर आधारित है. स्मार्टफोन में डुअल डिस्प्ले और बड़ी बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स है.

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने अपना नया फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है. Barie नाम से लॉन्च हुए इस फ्लिप फोन में दो स्क्रीन है. HMD ग्लोबल ने इस स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन बार्बी कैरेक्टर की थीम पर आधारित एक परिवर्तित ह्यूमनॉइड मोबाइल डिवाइस (HMD) है. स्मार्टफोन की बॉडी गुलाबी है, कंपनीने इस फोन के ज्वेलरी बॉक्स, लेनयार्ड जैसे एक्सेसरीज भी देती है. कंपनी स्मार्टफोन के साथ दो और बैक कवर, स्टिकर और जैम्स भी दिए जा रहे है.

स्मार्टफोन की किंमत

HMD बार्बी फ्लिप स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च हो गया है. स्मार्टफोन की कीमत 129 डॉलर यानी करीब 10,800 रुपये है. स्मार्टफोन 1 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी इस फोन की बिक्री 23 सितंबर से शुरू करेगी. HMD का यह फोन सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन पिंक में आता है. इसके साथ कंपनी बिल्ट-इन यूएसबी टाइप सी बैटरी और चार्जर ऑफर करती है.

ये पढ़े। ..

HMD Barbie स्मार्टफोन के फिचर्स

HMD के इस फ्लिप स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले मिलते है, जिसमें 2.8 इंच का QVGA का मेन डिस्प्ले और 1.77 इंच की QQVGA सेकंडरी कवर स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Unisoc T107 प्रोसेसर मिलता है. साथ ही इस स्मार्टफोन में 64MB का RAM रैम और 128MB का स्टोरेज मिलता है, जिसे मायक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक एक्सपेंड कराया जा सकता है.

इस फ्लिप स्मार्टफोन में Barbie Pink शेड का किपॅड लगा हुआ है. इस स्मार्टफोन में Malibu स्नेक गेम प्री इंस्टालड किया हुआ है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बार्बी थिम वाले यूजर इंटरफेस के साथ मिलता है. इस स्मार्टफोन के कैमरा कि बात करे तो इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलइडी फ्लैशलाइट के साथ आता है.

कंपनीने HMD Barbie स्मार्टफोन में 1,450mAh की बैटरी ऑफर की है. साथ ही इसमें USB Type C चार्जर फिचर उपलब्ध है. अगर बात करे इस स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फिचर्स की तो 4G, Bluetoot 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फिचर्स देखने को मिलते है. इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी दावा करती है कि, इस फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 9 घंटे तक टाॅकटाइम ऑफर करती है.

Leave a Comment