70km का जबरदस्त माइलेज और किफायती प्राइस में लॉन्च हुई Honda SP 125 करनेवाली है बजाज की छुट्टी

Honda SP 125 : Honda कंपनी ने अपनी नई बाइक Honda SP 125 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक ने लॉन्च होते ही मार्केट में तहलका मचा दिया. दरअसल यह बाइक अपने शानदार फीचर्स और दमदार इंजन और माइलेज के साथ Pulsar NS जैसी गाड़ियों को भी टक्कर देने के लिए तैयार है. तो आइए इस नई बाइक के फीचर्स , इंजिन, परफॉर्मेंस और माइलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Honda SP 125 बाइक का माइलेज

Honda SP 125 बाइक माइलेज के मामले में काफी बेहतर है, यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. अगर आप एक न्यू लेटेस्ट बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको लंबी यात्रा करने के लिए यह बेहतर विकल्प बन सकती है. यह बाइक सड़कों पर भी एक बेहतर परफॉर्मेंस देती है.

Honda SP 125 बाइक कि किंमत

Honda SP 125 बाइक को भारतीय मार्केट में बेहद पसंद किया जा रहा है. इस बाइक कि शुरुआती किंमत ₹99497 है तथा इसका टाॅप वेरियंट ₹104464 में उपलब्ध है, इसकी किफायती किंमत इस लेटेस्ट बाइक को ओर खास बनाती है.

Honda SP 125 बाइक के फिचर्स

Honda SP 125 बाइक में एक से बढ़कर एक कई शानदार फिचर्स उपलब्ध है. इस बाइक में एक फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसकी सहायता से स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, इको संकेतक, स्टैंड अलार्म, औसत इंधन अर्थव्यवस्था, गियर स्थिति संकेतक और समय की जानकारी प्राप्त होती है. इसके अलावा इसमें एलइडी हेडलाइट्स, पिस्टन कूलिंग जेट तकनीक, इंजन स्टार्ट स्टाॅप स्विच जैसे बढिया फिचर्स देखने को मिलते है.

Honda SP 125 बाइक का इंजिन

Honda SP 125 बाइक में 127.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर और एअर कूल्ड पावरफुल इंजिन मिलता है. यह इंजिन 7500 आरपीएम पर 10.7 BHP 6000 RPM पर 10.9 Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इस में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलते है. जिसमें 1 गियर आगे की साइड और बाकी 4 गियर पिछे दिए गए है. Honda SP 125 की टाॅप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है. जो इस बाइक को काफी दमदार बनाती है.

Honda SP 125 बाइक का ब्रेक और सस्पेंशन

Honda SP 125 बाइक में 240 मिमी डिस्क ब्रेक और 130 मिमी डिस्क ब्रेक उपलब्ध है, जो बेहतर ब्रेकिंग करने में सहायता करते है. अगर बात करे Honda SP 125 बाइक के संस्पेशन की तो टेलीस्कोपिक फोर्क और प्रिलोड एडजस्टेबल डुअल साॅक्स संस्पेशन मिलते है.

Honda SP 125 बाइक का मुकाबला

Honda SP 125 स्मार्ट बाइक Bajaj Pulsar 125, Hero Glamour FI, Pulsar NS जैसे बढिया बाइक से मुकाबला करती है. यह बाइक अपने बढिया फिचर्स, जबरदस्त परफॉरमेंस, दमदार इंजिन और स्पोर्टी लूक के कारण इन गाडियों से मुकाबला करती है.

Leave a Comment