Hyundai Grand i10 2024 : क्या आप अपने लिए कोई लेटेस्ट कार की खोज कर रहे है. तो Hyundai कंपनी की न्यू स्टायलिश कार Hyundai Grand i10 आपके लिए एक विकल्प हो सकता है. इस लेटेस्ट कार में आपको 1197cc का जबरदस्त इंजन, 20 km/L का माइलेज और बहुत ही किफायती प्राइसिंग देखने को मिलती है. चलिए तो फिर इस न्यू लेटेस्ट कार की डिझाइन, परफॉरमेंस, फिचर्स आदि कै बारे में सबकुछ जानते है.
Hyundai Grand i10 कार की डिझाइन
दिखने में तो यह लेटेस्ट कार बेहद स्टार है लेकिन कार पर बनी हुई लाइन्स कि डिझाइन और इसके अलावा क्लासिक व्हील्स इसे बेहद स्पोर्टी लूक देता है. इसके साथ ही हैडलैंप्स, चौडी ग्रिल, फाॅग लिप्स इस कार के लुक में चार चाँद लगा देते है. कार के बैक साइड की बात करे तो इसमें टेललैंप्स और बूट डिझाइन देखने को मिलती है, जिससे Hyundai Grand i10 बेहद ॲक्ट्रटिव्ह दिख रही है.
Hyundai Grand i10 के शानदार फिचर्स
Hyundai Grand i10 की बाहर की डिझाइन तो स्टायलिश लूक देती है, इसके अलावा कार के अंदर का हिस्सा इंटीरियर भी बेहत खुबसरतीसे डिझाइन किया गया है. इसे प्रिमीअम मटेरियल के साथ डिझाइन किया गया है. जिससे ड्राइवर और पेसेंजर दोनो ही आराम से कम्फर्टेबल बैठ सकते है. इसका डैशबोर्ड भी ड्राइवर के अनूसार बनाया है जिससे उन्हें गाडी चलाने में कोई दिक्कत ना आए. टचस्क्रीन सिस्टिम, ऑटोमॅटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, इन जैसे एक से बढ़कर एक फिचर्स भी Hyundai Grand i10 में मिलते है.
Hyundai Grand i10 का परफॉरमेंस
साल 2024 में आयी Hyundai Grand i10 यह न्यू लेटेस्ट कार अलग अलग इंजिन विकल्पों के साथ मिलती है. यह 1.2 लीटर कप्पा इंजिन के साथ मिलती है, जो परफॉरमेंस के मामले में बेहद शानदार है. यह लेटेस्ट कार काफी बेहतर यानि की 20 km/l का जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है. इसके अलावा बढती टेक्नालॉजी के चलते कंपनीने इसकी ईंधन क्षमता को भी काफी बेहतर बनाया है.
अगर आप भी अपने लिए एक लेटेस्ट कार की तलाश में है तो 2024 की Hyundai Grand i10 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है. इसकी स्टायलिश डिझाइन, तगड़े फिचर्स और जबरन माइलेज आपको इसे लेने के लिए और भी उत्साही बनाता है.