Hyundai Venue S(O) Plus : ॲटोकार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपने पुराने माॅडल को नए वेरीएंट के साथ लाॅन्च किया है. इस कार को Hyundai Venue S(O) Plus नाम दिया गया है. इस कार में कुछ नए और ॲडीशनल फिचर्स जोडे गए है, जिससे यह पहिले वेरीएंट से ज्यादा बेहतर लग रही है. तो आइए इस नए वेरीएंट के फिचर्स,परफार्मेंस, इंजिन इन सबके बारे में विस्तार से जानते है.
दोस्तों हुंडाई कंपनीने अपने ग्राहकों का बजेट का ध्यान रखते हुए यह कार कम बजेट में पेश की है और मार्केट में इसे बेहत पसन्द भी किया जा रहा है. अगर आप अपने परिवार के लिए कार खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है. इस कार के बारे में आपको ओर डिटेल्स जानने है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढिए.
Hyundai Venue S(O) Plus कार के फिचर्स
हुंडाई के इस नए वेरिएंट की फिचर्स की खास बात यह है कि इसमें सन रूफ जैसी सुविधा मिलती है.इस सुविधा से यह कार सबसे अलग और आकर्षक बन चुकी है. इसमें ॲटोएलइडी हेडलाइट्स, फ्रंट साइड में एलइडी DRL, एलइडी टेल लाइट्स जैसे बढिया फिचर्स देखने को मिलते है. इसके अलावा इसमें 15 इंच के बाॅडी कलर Outside Rear View Mirror मौजूद है.
Hyundai Venue S(O) Plus कार का इंजिन
Hyundai Venue S(O) Plus इस लेटेस्ट कार में आपको 1.2 लीटर का नैच्युरली एस्पीरेटेड इंजिन मिलता है. यह दमदार इंजिन 83PS लिटर की पावर और 114 Nm की पावर जनरेट प्रदान करता है और 5 स्पीड मैनुअल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा इस कार में और दो इंजिन विकल्प मिलते है.1 लीटर का टर्बो पैट्रोल युनिट और 1.5 लीटर का डिजल इंजिन मिलता है. टर्बो पैट्रोल युनिट 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ॲटोमॉटिक ट्रांसमिशन के साथ जोडा गया है. डिजल वेरिएंट कि बात करे तो वह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोडा गया है.
Hyundai Venue S(O) plus का इंटेरियर
इस लेटेस्ट कार की इंटेरियर की बात करें इसमें तो ऑफ व्हाइट और ब्लैक थीम यूज की गई है. इसमें हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मैन्युअल एसी जैसी उपलब्ध है. इसके अलावा इसके इंटीरियर में 8 इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्राइड और ऑटो ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पेन सनरूफ जैसी सुविधाएं उपलब्ध है. सेप्टि फिचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6 एअरबैग, एक रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मानिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसी सेवाएं मिलती है.
Hyundai venue S(O) Plus कि किंमत
Hyundai venue S(O) Plus इस नए वेरीएंट की किंमत 10 लाख रूपये है.यह किंमत दुसरे गाडियों की किंमत से थोडी महंगी है. लेकिन इसकी किंमत में किफायती बनी रहती है, जिसमें किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, मारूती सुजुकी ब्रेजा, रेनाॅल्ट टाइगर, निसान मैग्नाइट जैसी गाडियों का सामना करती है. अगर आप एक शानदार कार की तलाश में है तो यह कार आपके लिए एक बेहतरीन साबित हो सकती है.