पुरानी Kinetic Luna बनी E Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर, लॉन्च होते ही मिला सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर का किताब

Kinetic E Luna Electric Scooter 2024 : भारत की सबसे पुरानी स्कूटर और सभी छोटे बिज़नेसमेन्स की पहली पसंद Kinetic Luna अब मॉडर्न लुक और इलेक्ट्रिक रूप में मार्किट में लॉन्च हो चुकी है. Kinetic कंपनीके E Luna Electric Scooter लॉन्चिंग में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीजीने भी अपनी उपस्थिति लगायी थी. यह बेशकीमती स्कूटर अब हमें नए लुक, डिज़ाइन, जबरदस्त बैटरी, लम्बी रेंज और सबसे सस्ते कीमत में मिलनेवाली है. चलो तो फिर मॉडर्न इलेक्ट्रिक Luna के के बारे में की सभी खासियतें और फीचर्स अब हम जानने की कोशिश करते है.

Kinetic E Luna Electric Scooter के मॉडर्न फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक लूना में हमें एक सबसे मॉडर्न फीचर दिया है वह है डिस्टेंस टु एम्प्टी ( DTE ) और रियल टाइम डिस्टेंस टु एम्प्टी ( Real Time DTE ). इस फीचर की वजह से चालक को यह समझ में आनेवाला है की शेष बैटरी में लूना अभी और कितना डिस्टेंस ट्रेवल कर सकती है. इसके साथही Kinetic E Luna Electric Scooter में साइड स्टैंड सेंसर, डिजिटल डिस्प्ले, USB मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, डिटैचेबल सीट, तीन बेहतरीन राइडिंग के मोड़ इस तरह के और भी मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलते है.

यह नयी इलेक्ट्रिक लूना भी पेट्रोल लूना जितनी ही हैवी ड्यूटी है और इसकी लोड कैरिंग कैपेसिटी 150 Kg इतनी ज्यादा दी है. लूना के डिजिटल डिस्प्ले में आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बैटरी स्टेटस और DTE रेंज के बारे में सभी जानकारी मिलनेवाली है. सस्पेंशन की अगर बात की जाये इसमें हमें फ्रंट टेलीस्कोपिक और ड्यूल शॉक रियर सस्पेंशन देखने को मिलते है. ब्रैकिंग के लिए अफोर्डेबल CBS ड्रम ब्रेक्स दिए गए है.

Kinetic E Luna रेंज और हैवी बैटरी

Kinetic कंपनीने E Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2Kwh की हैवी और पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के लिए लगबघ 4 घंटे का समय लगता है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद Kinetic Electric Luna हमें 110 km का माइलेज आराम से देती है. टॉप स्पीड की अगर बात की जाये तो यह स्कूटर 50 kmph है क्लेम करती है और यह प्रॅक्टिकली भी सत्य है.

Kinetic E Luna Electric Scooter की कीमत

E Luna के इन सभी फीचर्स, रेंज और परफॉर्मन्स को देखते हुए यह स्कूटर हमें बहुत ही किफायती कीमत पर लॉन्च हुई देखने को मिली है. Kinetic E Luna Electric Scooter का प्राइस फीचर्स के हिसाबसे 71,000 रुपये से 80,000 रुपये तक देखने को मिलता है. जो की मार्किट के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में सबसे काम देखने को मिलता है.

Leave a Comment