महिंद्राने लॉन्च की Mahindra XUV 3XO EV यह जबरदस्त इलेक्ट्रिक SUV, अब टाटा नेक्सॉन EV की होगी छुट्टी

Mahindra XUV 3XO EV : ऑटोमोबाइल क्षेत्र की सबसे दिग्गज कंपनी महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक गाडियों में एक नया मॉडल लाने की तैयारी की है. जी हाॅं दोस्तों महिंद्रा की कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO EV की पहली झलक सामने आइ है. महिंद्रा के इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा नेक्सान से होगा. तो चलिए इस न्यू लेटेस्ट कार की डिजाइन, बैटरी, रेंज के बारे में पूरे विस्तार से जानते हैं.

Mahindra XUV 3XO EV की डिजाइन और डायमेंशन

महिंद्रा कंपनीने इस XUV 3XO EV कार के डिझाइन में काफी नए बदलाव किए है. जिससे यह पेट्रोल और डिजेल माॅडल से अलग बनती है. महिंद्रा की यह कार हाल ही में स्पाइ शाॅट्स में कैमोफ्लैज में देखी गई है. जिससे इस कार के डिझाइन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

इस इलेक्ट्रिक कार में हेडलैंप सेटअप और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स जैसे बढिया फिचर्स देखने को मिलते है. साथ ही इसमें एक नया ग्रील, बेंजीन और बंपर का न्यू डिझाइन देखने को मिलने वाला है. महिंद्रा इस न्यू मॉडल को कुछ नए कलर ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है, जिससे यह काफी आकर्षक बन सके.

अगर इस कार के डाइमेंशन की बात करे तो यह कार महिंद्रा के XUV 3XO, XUV 400 कार से लगभग 200 मिमी छोटी होगी. इसी कारण इस न्यू माॅडल का बूट स्पेस भी XUV 400 के 378 लीटर के बूट स्पेस से छोटा होने वाला है. इसके अलावा इसके साइड में एयरोडायनामिक्स के लिए न्यू एलाॅय व्हील्स मिलने वाले है, जो इस कार को और भी आकर्षक लूक देता है.

Mahindra XUV 3XO EV की बैटरी और रेंज

महिंद्रा के इस मॉडल में 34.5 kWh और 39.5 kWh ऐसे दो बैटरी विकल्प होने की संभावना जताई गई है. लेकिन XUV 3XO EV कार में केवल 39.5 kWh इस छोटे बैटरी का ही यूज किया जा सकता है. यह बैटरी 375 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो सकती है.
इस बैटरी को चार्जिंग करने के लिए एसी चार्जिंग के साथ डीसी फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. जिससे आप इस बैटरी को आसानी से और तेज गति से चार्ज कर सकते है.

Mahindra XUV 3XO EV के फ्यूचर प्लान्स

महिंद्रा कंपनीके इलेक्ट्रिक वाहनों के पोर्टफोलिओ को Mahindra XUV 3XO EV कार काफी मजबूत बनाने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कार की शानदार डिजाइन, बैटरी, परफॉर्मेंस और रेंज भारतीय मार्केट में इसे सबसे आगे और महत्वपूर्ण बना देने वाली है. यह न्यू मॉडल टाटा नेक्सॉन EV के मुकाबले भारतीय मार्केट में एक चर्चा का विषय बनने वाला है.

 

Leave a Comment