टाटा नैनो से भी सस्ती मिलनेवाली है नयी Maruti Ignis Radiance Edition कार, रतन टाटा की चिंता अब जरूर बढ़नेवाली है

Maruti Ignis Radiance Edition : मारुति सुजुकी कंपनी लंबे समय से भारतीय बाजार में सस्ती व्हीकल्स और उसकी कारों के लम्बे माइलेज के जानी जाती है. मारुति सुजुकी कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी मारुति इग्निस कार का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे Maruti Ignis Radiance इस नए नाम से लॉन्च किया है. अगर आप भी किसी नयी कार को लेनी की सोच रहे है तो यह कार आपके लिए सस्ती प्राइस में और बेहतरीन फीचर्स के साथ एक अच्छा ऑप्शन बननेवाली है. चलो तो फिर आज के इस आर्टिकल में हम इस कार के बेहतरीन फीचर्स और किफायती प्राइस के बारे में जानने की कोशिश करते है.

Maruti Ignis Radiance Edition

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में Maruti Ignis का नया रेडियंस एडिशन लॉन्च कर दिया है, इस नए एडिशन में कंपनी ने कई नए फीचर्स और बेहतरीन डिज़ाइन का बदलाव किया हैं. अगर आप अपने लिए एक फैमिली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको मारुति की Maruti Ignis Radiance Edition यह मिनी कार बहुत पसंद आनेवाली है. जो की एक मिडलक्लास के लिए नैनो का दूसरा ऑप्शन बनानेवाली है.

Maruti Ignis Radiance Edition की विशेषताएं

मारुति इग्निस Radiance Edition में आपको एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वन बटन स्टार्ट और स्टॉप सपोर्ट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लक्ज़री एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल जैसे हाई क्लास प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलने वाले है.

Maruti Ignis Radiance Edition का डिज़ाइन और लुक

डिजाइन और लुक की बात करें तो इस किफायती कार के तो Maruti Ignis Radiance Edition के सिग्मा वेरिएंट में 3,650 रुपये के एक्स्ट्रा अमाउंट में आपको व्हील कवर, डोर वाइजर और बीएसएम क्रोम मिलता है. इसके आलावा ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट में भी सीट कवर, सुपर ब्लैक कवर, डोर क्लैडिंग और डोर वाइजर वो भी सिर्फ 9,500 रुपये की कीमत में मिलता है.

Maruti Ignis Radiance Edition का पावरफुल इंजन और कीमत

ऑटो सूत्रों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इस नई कार में मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल इंजन होगा और वो भी बहुत ही सस्ते प्राइस में मिलनेवाला है. मारुती सुजुकी कंपनी द्वारा पेश की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, Maruti Ignis Radiance Edition में अन्य मॉडलों की तरह ही बेहतरीन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. बात जब इंजन स्पेसिफिकेशन आती है तो इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो की 61 किलोवाट की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क बहुत आसानीसे जनरेट करता है.

मारुति Ignis Radiance Edition की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 5.49 लाख रुपये रखी गयी है, जो की इस नए एडिशन के फीचर्स और सुपर डिज़ाइन मॉडल को देखते हुए बहुत ही सस्ती और आकर्षक मानी जा रही है.

Leave a Comment