बुलेट के माइलेज में लॉन्च हुई हाइब्रिड इंजन की Maruti Suzuki Swift, प्राइस देख दंग रह जाओगे

Maruti Suzuki Swift : भारतीय मार्केट में काफी पुराने समय से Maruti Suzuki को बेहद पसंद किया जाता है. आप जानते होंगे मारुती सूजुकी के सभी कार काफी बेहतर माइलेज देती है लेकिन स्विफ्ट की बात सबमें अलग है. हाल ही में कंपनीने सेफ्टी रेटिंग के साथ इसका नया वेरिएंट लाॅन्च किया है. यह स्मार्ट कार 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने के लिए सक्षम होगी.

तो आइए इस आर्टिकल में Maruti Suzuki के इस नए वेरीएंट Maruti Suzuki Swift के बारे में पूरी डिटेल्स जानते है. मारूति सुजूकी यह लेटेस्ट कार मार्केट में लाॅन्च होते ही बडा हंगामा खडा करने वाली है. इस कार का जबरदस्त माइलेज, फिचर्स, परफॉरमेंस के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट के अंत तक जुड़े रहिए.

Maruti Suzuki Swift के फिचर्स

मारुती सुजुकी न्यू Swift के लेटेस्ट फिचर्स की बात करे तो इसमें 360 डिग्री का कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, रिवर्स कैमरा, पावर स्टीयरिंग, और 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा इस कार में ट्यूबलेस टायर, 19 इंच लंबा मेटल अलाॅए व्हील्स, स्लीक बाॅडी, डॅशिंग लूक, फाॅग लाइट, एलइडी लाइट लैंप जैसे फिचर्स देखने को मिलते है. साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे कनेक्टिविटी फिचर्स भी इस कार में मिलते है.

Maruti Suzuki Swift का इंजिन

Maruti Suzuki Swift में हाइब्रिड जैसा पावरफुल इंजिन मिलता है, यह इंजिन 1.2 लीटर थ्री-सिलेंडर का पेट्रोल इंजिन होगा. यह हाइब्रिड इंजिन 81bhp की पावर और 107Nm का टाॅर्क जनरेट कर सकता है. जिसके कारण यह कार काफी बेहतर परफॉरमेंस देगी. इसके अलावा यह लेटेस्ट कार में फ्यूल कम लगता है, इसलिए इकाॅनामिकली काफी बेहतर है.

Maruti Suzuki Swift कार का माइलेज

अगर बात कि जाए Maruti Suzuki Swift के माइलेज की तो माइलेज के मामले में यह न्यू कार बेहद अच्छी है. हाइब्रिड इंजिन के कारण यह कार 35-40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. यानी यह कार लंबी यात्रा पर जाने के लिए काफी बेहतर है.

Maruti Suzuki Swift की किंमत

Maruti Suzuki Swift कि किंमत के बारे में कंपनीने अभी तक कोई भी संभावना जताई नहीं, लेकिन सूत्रों के रिपोर्ट के अनूसार इस कार की शूरूआती किंमत कम से कम 6 लाख रूपये तक हो सकती है. लेकिन एक बार Maruti Suzuki Swift लाॅन्च होने पर मार्केट में काफी हंगामा खडा कर देगी, वजह इसका जबरदस्त माइलेज और प्राइस यह होनेवाली है.

Leave a Comment