Matter Aera : जब भी हम मार्केट में कोई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे है तो सबसे पहले हम उस इलेक्ट्रिक कार के डिझाइन, रेंज, इंजिन पावर पर गौर करते है. क्योंकि इलेक्ट्रिक बाइक में यह तीन चीजे सबसे महत्वपूर्ण होती है. इनसे इलेक्ट्रिक गाडियों का परफॉरमेंस का पता चलता है.
आज हम आपसे इन इलेक्ट्रिक बाइक में से ही एक Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करने वाले है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में यह तीनों चीज काफी बेहतर परफॉर्मेंस के साथ मिलती है. तो चलिए इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल्स विस्तार के साथ जानते है.
Matter Aera बाइक की मोटर
Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत यह है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर ऑफर की है. इसमें BLDC टेक्नोलॉजी की बढ़िया पावरफुल 10000 वॅट की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है. यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी समय से मार्केट में मौजूद है, इस बाइक के कई हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके है.
स्पोर्ट लुक में लॉन्च हुई न्यू Avenger Street 160 लगा देनेवाली है बुलेट के लंका में आग, फीचर्स और प्राइस देख होश उड़ जायेगे
Matter Aera बाइक रेंज
अगर बात की जाए इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी को तो इसमें 3.6 kWh की लिथीअम आयर्न बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. एक बार चार्ज करने पर यह बैटरी 146 किलोमीटर का अंतर पार करने में सक्षम है. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक बाइक 125 किमी प्रति घंटे का एवरेज देने में सक्षम है. इसके अलावा अगर बात की जाए इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिजाइन की तो यह बाइक गैसोलीन इंजन वाले मोटरसाइकिल से काफी जबरदस्त है.
Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक की किंमत
अगर आपको यह इलेक्ट्रिक बाइक पसंद है और आप इसे खरीदना चाहते है तो इस बाइक की शुरूआती किंमत ₹1.52 लाख रुपये के आसपास होगी. अगर आप एक साथ इतनी रकम देकर इस बाइक को खरीद नहीं सकते है, तो कंपनी इस बाइक को किस्तों में लेने का ऑफर भी देती है.