Moto g34 5G Smartphone : मोटोरोला कंपनी के इस स्मार्टफोन की Super Premium Design देख लड़कीया हुई फिदा. जी हां Moto g34 स्मार्टफोन दिखने में तो stylish है ही पर उसका Snapdragon जैसा जबरदस्त प्रोसेसर और 54MP का एचडी क्वालिटी का कैमरा काफी क्लिअरीटी देता है.
वो भी बिल्कुल कम बजेट में, इसलिए Moto g34 स्मार्टफोन की वॅलू आए दिन मार्केट में बढ़ रही है. तो आइए इस स्मार्टफोन के स्टायलिश डिझाइन, पावरफुल बैटरी, प्राइस, बेहतरीन फिचर्स और परफॉरमेंस के बारे में जानते है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते है Moto g34 स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है या फिर नही.
Moto g34 स्मार्टफोन के फिचर्स
Moto g34 इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में Snapdragon 695 का प्रोसेसर दिया है जो 2.2 GHz octa core Kryo 660 CPU और 950 MHz Adreno 619 GPU के साथ मिलता है. जिससे आपके मोबाइल को तेज गती से चलाने में बडा योगदान मिलता है. Moto g34 में 6.5 इंच की notchless IPS LCD display स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन 500 nits ब्राइटनेस और 269 ppi Resolution के साथ उपलब्ध है.
इसके अलावा यह फोन 3 striking कलर्स में available है, जिसमे Charcoal Black, Ice Blue और Ocean Green इनका समावेश होता है. जिससे इस स्मार्टफोन को स्लिम, स्लिक और स्टायलिश लूक मिलता है. इस स्मार्टफोन में आपको 128 GB इंटरनल मेमरी के साथ दो विकल्प मिलते है, जिसमे पहला 4GB +128GB और दुसरा 8GB +128GB इनका समावेश होता है. इस स्मार्टफोन में आपको 2G, 3G, 4G, 5G के साथ Bluetooth 5.1, Wi-Fi यह लेटेस्ट कनेक्टिविटी के फिचर्स मिलते है.
Moto g34 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी और बैटरी
इस सुपर स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है, जिसमें 50MP का Quad Pixel camera और साथ ही 2MP का मॅक्रो कैमरा भी देखने को मिलता है. जिससे आप low light conditions में भी बढिया क्वालिटी में फोटोज निकाल सकते हो. इसके साथ ही सेल्फी की बात करे तो 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. जिसमें live Filter जैसे बढिया फिचर्स देखने को मिलते है.
Moto g34 इस स्मार्ट माॅडल में हमें long lasting 5000mAh की Li-Polymer बैटरी देखने को मिलती है. जो 18W टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस बैटरी की खासियत देखी जाए तो एक बार चार्ज करने पर 2 दिन 11 घंटे तक चलता है. इस पावरफुल बैटरी को फूल चार्ज करने के लिए 1 घंटा 52 मिनट लगते है.
Moto g34 के कुछ खास फीचर्स
- Vegan Leather बैक डिज़ाइन इस स्मार्टफोन को सुपर लुक प्रदान करती है.
- Android 14 की लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम इसे सुपरफास्ट बनाती है.
- यह एक वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और स्प्लैशप्रूफ IP52 स्मार्टफोन है.
- इस स्मार्टफोन में 1TB तक Expandable मेमोरी मिलती है.
- बेहतर सेफ्टी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
- लाइट और प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, Gyroscope जैसे बेहतरीन सेंसर देखने को मिलते है.
Moto g34 स्मार्टफोन की किंमत
Moto g34 इस स्मार्टफोन को आप दो विकल्पों के साथ खरीद सकते है. पहला विकल्प 8GB RAM + 128GB स्टोरेज आपको ₹14999 के एमआरपी के साथ मिलता है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन अभी डिस्काउंट में ₹11,999 में मिल रहा है. दुसरे विकल्प में 4GB RAM + 128GB स्टोरेज आपको ₹13999 के एमआरपी के साथ मिलता है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन डिस्काउंट में अभी ₹10,999 में मिल रहा है.