Motorola Edge 40 Neo : जबरदस्त कैमरा, फीचर्स और सस्ती प्राइस की वजह से यह स्मार्टफोन कर रहा है मार्किट पर कब्ज़ा

Motorola Edge 40 Neo : मार्केट में न्यू स्मार्टफोन की बात की जाए तो हालही में एक ही नाम सुनने आ रहा है, वो है New Motorola Edge 40 Neo. दोस्तों अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेना चाहते है, तो Motorola कंपनीने लांच किया हुआ लेटेस्ट मोबाइल आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. इस न्यू लेटेस्ट फोन में आपको जबरदस्त फिचर्स के साथ एचडी कॅमेरा क्वालिटी भी मिल रही है. Motorola कंपनी के इस स्मार्टफोन की चर्चा चारों तरफ चल रही है, तो आइये इस स्मार्टफोन के फिचर्स और उसकी पूरी डिटेल्स जानते है.

Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स

फिचर्स के मामले में मोटोरोला कंपनीने New Motorola Edge 40 Neo को develop करने में कोई कसर नहीं छोडी है. भारत में मोटोरोला कंपनी ॲटो फोन डेवलप करने के लिए विकसित है. इस फोन में 144Hz की रिफ्रेश रेट की 6.55 इंच की दमदार P-OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है. इस डिस्प्ले में आपको 1080 x 2400 pixel का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1300 nits का पीक ब्राइटनेस भी दिया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 भी मौजूद है.

Vivo के V26 Pro का इंतजार हुआ ख़त्म, फीचर्स देख iphone को भी नज़रे झुकाने की आगयी नौबत

New Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन आपको Anroid 13 इस ऑपरेटिंग सिस्टम में मिल रहा है. इसके साथ Octa core यह बेस्ट प्रोसेसर मिलने वाला है जो कि 7030 Media Tek Dimensity को सपोर्ट करता है.

न्यू Motorola Edge 40 Neo की कॅमेरा क्वालिटी और बैटरी

इस स्मार्टफोन के कॅमेरा की खासियत यह है कि इसका सेटअप OIS (Optical Image Stabilisation) के साथ मिल रहा है. जिससे आपके फोटोज और विडीयोज में Stabilisation यानी स्थिरता रहेगी. साथ ही इसमें 50MP(wide) और 13MP (ultra wide) कॅमेरा मिलने वाला है. इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कॅमेरा भी लगा हुआ है, जिसमें अच्छी क्वालिटी के लिए एक से बढ़कर एक फिचर्स उपलब्ध है.

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है जो 68W के टर्बो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस गजब स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो बैटरी परफॉरमेंस के मामले में यह स्मार्टफोन बेहद बढ़िया है. यह फोन एक बार चार्ज करने पर आप उसका use काफी लंबे समय तक कर सकते है.

New Motorola Edge 40 Neo की कीमत

दोस्तों अगर बात की जाए New Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन की कीमत तो यह स्मार्टफोन भारत में ₹29,999 में उपलब्ध है. लेकिन आप Flipkart से ऑनलाइन खरीदते है तो 128GB का माॅडल ₹22,999 में और 256GB का माॅडल ₹24,999 में प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा अगर आप ॲमझाॅन से इस स्मार्टफोन को खरीदते है तो आपको इसके रेट में 16% से 30% तक ऑफ मिल रहा है.

Leave a Comment