न्यू लांच Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर : नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी इनके इलेक्ट्रिक वेहीकल्स के नए विज़न को एक नया मोड देणे के लिये बजाज कंपनीने अपनी पुराणी चेतक को एक नए अंदाज में पेश किया है.
यह नयी इलेक्ट्रिक बजाज चेतक आपको इतने सस्ते प्राइस और सबसे ज्यादा माइलेज में मिलनेवाली है की जिसे देख आप जरूर दंग रहनेवाले हो.
बजाज की यह नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर जानेमाने प्लेयर्स चाहे वह Ola हो या TVS सबको एक बार पानी जरूर पिलानेवाली है. चलो तो फिर इस बिजलीवाली स्कूटर के बारे में सभी खुलासे हम अभी करने की कोशिश करते है.
Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर के Features :
बजाज के अब तक के सभी वैरिएंट्स में से Bajaj Chetak 2901 यह मॉडल सबसे सस्ता बनाया गया है. इसके साथही इस स्कूटर में बहुतही बेहतरीन features दिए गए है जिसमे कॉल और मेसेज कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, हिल होल्ड सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिवर्स मोड इन जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलनेवाले है. इन सभी फीचर्स, डिज़ाइन, प्राइस और माइलेज को देखते हुए यह कहा जा रहा है की यह स्कूटर OLA स्कूटर को जबरदस्त टक्कर देकर ही रुकेगी.
इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिल उसकी बैटरी होता है तो Bajaj Chetak 2901 इस स्कूटर की बैटरी को अगर देखा जाये तो इसमें 2.88 kwh की बैटरी दी गयी है. कंपनी के मुताबिक यह बैटरी 6 घंटे तक एक बार चार्ज करने पर 120 km से भी ज्यादा की माइलेज देती है. स्पीड के मामले में भी चेतक स्कूटर बहुत दमदार देखने को मिलती है, वह 60 km/hr की टॉप स्पीड तक पहुँचती है.
Read Also
Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइसिंग और खास विशेषताएं :
Bajaj Chetak 2901 यह वैरिएंट आपको चार कलर जैसे की रेड, ब्लैक, ब्लू और यलो इन ऑप्शन में मार्किट में उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइसिंग को अगर देखा जाये तो वह 89 हजार से 95 हजार रूपये तक मार्किट में देखने को मिल रही है. यह प्राइसिंग और स्कूटर का माइलेज बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलता है. चेतक के पुराने वैरिएंट्स की तुलना में यह मॉडल 30 से 40 हजार रुपये से सस्ता देखने को मिल रहा है.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी आपको आपके सभी नजदीकी शोरूम्स में देखने को जरूर मिल जायेगा. इस स्कूटर की और एक बेहतरीन फीचर यह है की इसमें राइडिंग के तीन मुख्य फीचर्स दिए गए है जिसमे स्पोर्ट्स, इकॉनमी और क्लस्टर इनका समावेश किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग तो बहुतही शानदार होती हुई देखने को मिली है लेकिन अब जनता का रिस्पांस कैसा मिलता है वह हमें आनेवाले दिनोंमे देखने को मिलेगा.