नयी लॉंच होनेवाली BMW का CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको देनेवाली है सस्ते दाम में VIP सवारी

BMW का CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर : 4G और 5G का ट्रेंड तोड़ते हुए 2024 साल में अब इलेक्ट्रिक वेहिकल्स का जमाना आता हुआ नजर आ रहा है. शुरुआत छोटे मोटे कंपनीओं से हुई लेकिन अब BMW जैसी VIP कंपनी भी इस रेस में उतरती हुई नजर आ रही है.

हालही ही BMW कंपनीने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया की BMW का CE 04 यह VIP इलेक्ट्रिक स्कूटर अब भारत में 24 जुलाई को लौंच होनेवाला है.

इस बाइक का लूक, फीचर्स, VIP डिज़ाइन और प्राइसिंग देख अब ऐसा लग रहा है की अब सभीको कम दाम में अमीरों की सवारी करने को मिलनेवाली है. चलिये तो फिर आज के इस पोस्ट में हम BMW CE 04 Electric Scooter के बारे सभी जानकारी लेने की कोशिश करते है.

BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर के VIP फीचर्स

BMW के इस स्कूटर में हमें राइडिंग के रोड, इको और रेन ऐसे तीन बेहतरीन मोड़ दिए हुए देखने को मिलते है. ग्राहक के बेहतरीन सुरक्षा के लिए कंपनीने ABS डिस्क ब्रेक के टेक्नोलॉजी भी इस्तेमाल की है. इसके साथही ही हमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10.25 इंचेस का TFT डिस्प्ले भी देखने को मिलता है जिसके जरिये आप नेविगेशन, स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर इसके जैसे और भी एडवांस फीचर्स का आनंद ले पाओगे.

बीएमडब्ल्यू इस सुपर स्कूटर में हमें बेहतरीन फ्लोटिंग सीट और उसके निचे सामान रखने के लिए बड़ा स्पेस भी देखने को मिलता है. इन सभी फीचर्स के साथ भी कंपनीने इस स्कूटर को ऐसा स्पोर्टी लुक दिया है की भारत के नौजवान अब स्पोर्टबाइक को छोड अब स्पोर्टस्कूटर की तरफ जाते हुए दिखनेवाले है.

दमदार बैटरी और शानदार माइलेज

BMW की CE04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें 8.9 Kwh का बहुतही पॉवरफुल बैटरी देखने को मिलता है. इंडियन मार्किट के दूसरे टॉप बाइक्स को चार्ज करने को काम से काम 4-5 तो लगते ही है लेकिन इस स्कूटर में हमें Fast Charging का फीचर देखने को मिलता है जो इस स्कूटर की इतनी बड़ी बैटरी को सिर्फ 2 घंटे के अंदर ही चार्ज करता है. बात जब माइलेज की आती है तो यह स्कूटर एक चार्ज में 130 Km का शानदार माइलेज देती है. इतनाही नहीं बल्कि और एक अनोखी खासियत यह है की इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 km/hr की है जो किसी भी स्पोर्टबाइक को जरूर पीछे छोड़नेवाली है.

धडाकेबाज प्राइसिंग

BMW CE04 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइसिंग को अगर देखा जाये तो वह बिलकुल भी सस्ती नहीं होनेवाली है क्यों की यह एक बहुत VIP ब्रांड है. हालांकि कंपनीने इस स्कूटर की कीमत को अभी तक एक बहुत बड़ा सीक्रेट रखा है और वह 24 जुलाई को ही बाहर आनेवाला है. फिर भी मार्किट के एक सर्वे और दिग्गजों के अनुमान के अनुसार इस स्कूटर की किंमत 9 से 10 लाख रुपये तक हो सकती है.

Leave a Comment