वनप्लस का OnePlus 12 5G स्मार्टफोन आ गया सबकी छुट्टी करने, 5400mAh बैटरी और फीचर्स देख चौक जाओगे

OnePlus 12 5G : वनप्लस कंपनी अपने स्मार्टफोन को लेकर हमेशा चर्चें में रहती है. इसलिए इसके स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसन्द भी किए जाते है. अगर आप एक हाय बजेट के साथ शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो वनप्लस कंपनी लेकर आइ है OnePlus 12 स्मार्टफोन. इस स्मार्टफोन में बढती टेक्नोलॉजी के चलते काफी बेहतर फिचर्स देखने को मिलने वाले है. इसमें आपको 5400 एमएएच की बैटरी, 16 जीबी रॅम, दमदार प्रोसेसर जैसे बढिया फिचर्स देखने को मिलने वाले है. तो आइए इस स्मार्टफोन के बढिया फिचर्स, स्पेसिफिकेशन, बैटरी, डिस्प्ले, किंमत के बारे में जानते है.

OnePlus 12 5G स्मार्टफोन का स्टोरेज

कंपनीने इस स्मार्टफोन में रॅम और राॅम का स्टोरेज काॅम्बिनेशन काफी बेहतर दिया है. कंपनीने इस स्मार्टफोन को स्टोरेज के आधार पर दो विकल्पों के साथ लाॅन्च किया है. जिसमें पहिला विकल्प 12GB+256GB तथा दूसरा 16GB+512GB में उपलब्ध है. इस स्टोरेज कि सहायता से आप अपने फोटोज, वीडियोज, डाॅक्युमेंट्स स्टोर तो कर सकते है पर ॲप्स को भी तेजीसे चलने में सहायता मिलेगी.

OnePlus 12 5G स्मार्टफोन का परफॉरमेंस

OnePlus 12 5G स्मार्टफोन में कंपनीने Octa Core का बेस्ट प्रोसेसर, Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट और 3.3 GHz का इस्तेमाल किया हुआ है. इसके अलावा इन सभी फिचर्स के साथ इस स्मार्टफोन में Anroid v14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलती है. यानी OnePlus 12 परफॉरमेंस के मामले में काफी तगड़ा है. जिससे स्मार्टफोन के ऐप्स को तेज गतीसे संचालित करने में हेल्प होती है.

OnePlus 12 स्मार्टफोन की बैटरी

OnePlus 12 स्मार्टफोन की बैटरी कपॅसिटी की बात करे तो, आज की बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते कंपनीने इसमें 5400 mAh की पावरफुल बैटरी दी है. यह बैटरी आप तीन प्रकार के चार्जर से चार्ज कर सकते है, जिसमें 100 वॅट सुपरचार्ज, 50 वॅट का चार्जर और 10 वॅट रिवर्स चार्जर दिए गए है.

OnePlus 12 5G स्मार्टफोन का डिस्प्ले

OnePlus 12 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की खास बात यह है कि इसमें AMOLED टाइप डिस्प्ले यूज किया है. इसकी स्क्रीन साइज 6.78 इंच मिलती है, जिससे हम 4k हाइ क्वालिटी विडीयो देख सकते है. इसका रेजोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल, 510 ppi पिक्सल डेंसिटी 450 nits का हाइ ब्राइटनेस मिलता है. इसके साथ ही Corning Gorilla Glass Victus 2 का भी प्रोटेक्शन हेतू यूज किया गया है.

OnePlus 12 5G स्मार्टफोन कि किंमत

OnePlus 12 5G स्मार्टफोन को कंपनीने स्टोरज के आधार पर दो विकल्प बनाए है. इसमें 12GB+256GB स्टोरेज के स्मार्टफोन कि किंमत ₹56560 और दुसरे 16GB+512GB स्टोरेज के स्मार्टफोन कि किंमत ₹60680 दी गई है. अगर आप एक हाय स्टोरज और हाय क्वालिटी स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आप अपने नजदीकी शोरूम अथवा फ्लिपकार्ट, ॲमझाॅन जैसे वेबसाइट से ऑनलाइन भी परचेस कर सकते है.

Leave a Comment