OnePlus 12R : टेक मार्केट की दुनिया में OnePlus कंपनी अपना नाम बेहत पॉपुलर होता हुआ देखने को मिल रहा है. कंपनीके डिझाइन, फिचर्स, लूक और बैटरी के मामले में कई सारे मोबाइल्स चर्चे में रहते है. अगर आप भी अपने लिए न्यू लेटेस्ट फोन की तलाश में है तो OnePlus 12R यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. क्योंकि इसमें ऑक्टा कोर का बेस्ट प्रोसेसर, 60 मेगापिक्सल का कैमरा, 5000mAh की बैटरी जैसे शानदार फिचर्स देखने को मिलते है. तो आइए इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले, किंमत, परफॉरमेंस, और सभी खास फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते है.
OnePlus 12R स्मार्टफोन का कैमरा
OnePlus 12R स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है साथ ही 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सपोर्ट कैमरा भी मिलता है. इस कैमरा की खासियत यह है कि यह IOS जैसे लेटेस्ट फिचर को सपोर्ट करता है, जिससे एचडी क्वालिटी के विडियो रेकार्डिंग में सहायता मिलती है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
OnePlus 12R स्मार्टफोन की बैटरी
अगर बात की जाए OnePlus 12R की बैटरी की तो इसमें 5000mAh की हाय क्वालिटी पावरफुल बैटरी मिलती है. जो की 100 वॅट फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है. यह बैटरी 15-20 मिनट में फुल चार्ज होती है और फुल चार्ज होने पर वीडियो चलाने के लिए या फिर इंटरनेट, सोशल मीडिया चलाने के लिए हमें लंबी और बेटर परफॉरमेंस देती है.
OnePlus 12R स्मार्टफोन का स्टोरेज
वनप्लस कंपनीने स्टोरेज के अनुसार OnePlus 12R स्मार्टफोन को तीन प्रकार में डिवाइड किया है. स्टोरेज के हिसाब से आप अपने बजेट के आधार पर स्मार्टफोन ले पाएंगे. जिसमें पहले विकल्प में 8GB रॅम के साथ 256GB इंटरनल मेमरी मिलती है. दुसरे विकल्प में 8GB रॅम के साथ 128GB इंटरनल मेमरी तथा तिसरे विकल्प में 16GB रॅम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है.
OnePlus 12R स्मार्टफोन का परफॉरमेंस
अगर बात करे इस फोन के परफॉरमेंस की तो यह लेटेस्ट फोन काफी तगडा परफॉरमेंस देता है, क्योंकि OnePlus 12R स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 के साथ ऑक्टा कोर जैसा लेटेस्ट प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन Anroid v14 इस बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इससे इस स्मार्टफोन को तेज गतीसे चलने के लिए सहायता मिलती है.
OnePlus 12R की कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के मामले में OnePlus 12R स्मार्टफोन 4G, 5G, VoLTE नेटवर्क को काफी बेहतर कनेक्ट करता है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ v5. 3, WiFi, NFC, USB C v2. 0, IR ब्लास्टर जैसी एक से बढकर एक कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलती है.
OnePlus 12R स्मार्टफोन का डिस्प्ले
वनप्लस 12R का डिस्प्ले को एकदम लेटेस्ट लूक में डिझाइन किया गया है. इस स्मार्टफोन में AMOLED टाइप की डिस्प्ले स्क्रीन लगाई हुई मिलती है. इस स्क्रीन की लंबाई 6.78 इंच देखने को मिलती है. यह स्क्रीन 120Hz Refresh Rate को सपोर्ट करती है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1264×2780 पिक्सल इतना मिलता है. साथ ही पिक्सल डेंसिटी 450ppi और 4500nits का पीक ब्राइटनेस है. इस डिस्प्ले की खास बात है कि इसमें डबल प्रोटेक्शन मिलता है Corning Gorilla Glass और Glass Victus 2 यह दोनों इस स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ाने मदद करते है.
OnePlus 12R स्मार्टफोन की किंमत
OnePlus 12R स्मार्टफोन की स्टोरेज के आधार पर अलग अलग किंमत देखने को मिलती है. यानि आप इस फोन को स्टोरेज और बजेट के अनुसार तीन विकल्पो में खरीद सकते है. पहले विकल्प में आप 8GB+128GB स्टोरेज का फोन ₹37,906 में ले सकते है. दुसरे विकल्प में 8GB+256GB स्टोरेज कि फोन ₹39,130 और तिसरे विकल्प में 16GB+128GB का स्मार्टफोन ₹43,899 में खरीद सकते है. वनप्लस का OnePlus 12R यह स्मार्टफोन इन सभी फीचर्स के साथ हमें बहुत ही अच्छे कीमत पर मिलता हुआ देखने को मिलता है.