Oneplus Nord CE4 : Oneplus इस जानीमानी ब्रांडेड कंपनीका स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अभी तक बहुत तगड़ा योगदान देखने को मिला है. हालही ही में वनप्लस कंपनीने Oneplus Nord CE4 यह 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस 58 मेगापिक्सेल के जबरदस्त कैमरा और 5500 mAh बैटरी के स्मार्टफोन की डिमांड मार्किट बहुत बढ़िया देखने को मिल रही है. आप भी अगर onplus के फैन हो और नए फ़ोन की तलाश में हो तो आपको यह स्मार्टफोन एक बढ़िया ऑप्शन बननेवाला है. चलो तो फिर इस स्मार्टफोन के सभी स्मार्ट फीचर्स और किफायती प्राइसिंग के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम जानने की कोशिश करते है.
Oneplus Nord CE4 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात की जाये तो यह एक 8.4 mm यानिकी बहुतही स्लिम पीस देखने को मिलता है. यह स्मार्टफोन हमें वाटरप्रूफ, स्प्लैशप्रूफ और डस्टप्रूफ IP54 फीचर के साथ मिलता है. यह स्मार्टफोन के मामले में सभी 5G, 4G, VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.4, और USB कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में हमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, लाइट सेंसर, Gyroscope, एक्सेलेरोमीटर इनका सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्टफोन में हमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिटं सेंसर दिया भी दिया गया है.
Oneplus Nord CE4 की पॉवरफुल बैटरी
Oneplus के Nord CE4 इस स्मार्टफोन में हमें 5500 mAh की बहुत ही पावरफुल Li-Polymer बैटरी दी गयी है. या स्मार्टफोन Super VOOC 100W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो की इस स्मार्टफोन को बहुत ही कम समय में यानि की 29 मिनट में 100% बैटरी चार्ज करता है.
Oneplus Nord CE4 परफॉर्मन्स और स्टोरेज
Oneplus Nord CE4 स्मार्टफोन में हमें लेटेस्ट टेक का प्रोससर यानि की Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3, ऑक्टा कोर यह देखने को मिलता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में हमें Android v14 की लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दी गयी देखने को मिलती है. बात जब स्टोरेज की आती है तो इसमें भी स्मार्टफोन खरा उतरता हुआ 8 GB RAM + 128 GB ROM और 8 GB RAM + 256 GB ROM यह दो वेरिएंट प्रोवाइड करता है. इन सबके मिलाकर यह स्मार्टफोन आपको स्मूथ स्क्रॉलिंग और नेक्स्ट gen के स्पीड का अनुभव देता है.
Oneplus Nord CE4 कैमरा
OnePlus Nord CE 4 5G में 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है. इसके अलावा 8MP का ultra wide camera भी है. जो OIS और EIS जैसे लेटेस्ट फिचर्स को बेहतर सपोर्ट करती है. रियर कैमरा की खासियत यह है कि इसमें नाइट में भी अच्छा फोटोशूट करवा सकते है. सेल्फी लेने के लिए भी EIS सपोर्टेड 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है. फ्रंट कैमरा में Night Mode, Retouching, Dual-view Video जैसे लेटेस्ट फिचर्स मिलते है.
Oneplus Nord CE4 डिस्प्ले
अगर बात की जाए इस फोन की डिस्प्ले की तो इसमें 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है. रिफ्रेश रेट की बात की जाए तो इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 × 2412 px और 394 ppi पिक्सेल डेंसिटी है. इसके अलावा पीक ब्राइटनेस 900nits और HBM 1100nits मिलती है. यह डिस्प्ले स्क्रीन 240 Hz के ऊपर टच रिस्पांस देती है.
OnePlus Nord CE 4 की किंमत और लॉन्च date
OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन की किंमत उसके स्टोरेज के नुसार अलग है यानी यह स्मार्टफोन आप दो विकल्पों में खरीद सकते है. जिसमें पहला 8GB+128GB वाले स्टोरेज की किंमत ₹24,999 रूपए और दूसरा 8GB+256GB स्टोरेज फोन कि किंमत ₹26,999 रूपए है। अगर आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदते है तो आपको उसमे भी अच्छी डिस्काउंट मिल सकती है. कंपनीने OnePlus Nord CE 4 इस स्मार्टफोन को 1 एप्रिल 2024 को शाम 6:30 बजे लाॅन्च किया था.