Oppo F27 Pro Plus यह नया स्मार्टफोन है आज तक का Oppo का सबसे स्मार्ट फ़ोन, 64 MP कैमरा और बाकी फीचर्स देख दंग रह जाओगे

Oppo F27 Pro Plus : Oppo कंपनीने टॉप GFX स्कोर 3346.0 के साथ खासतौर पर गेमिंग के लिए लाॅन्च किया हुआ Oppo f27 Pro Plus यह स्मार्टफोन गेमिंग के शोकीन युजर्स के लिए बेहद बेस्ट ऑप्शन बननेवाला है. इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. आप भी indoor games खेलना पसंद करते है या फिर एक नए लेटेस्ट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो यह लेटेस्ट हैंडसेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. तो आइए इस स्मार्टफोन के गेमिंग के साथ साथ, शानदार फिचर्स, परफॉरमेंस और किंमत के बारे में इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते है.

Oppo f27 Pro Plus के फीचर्स

Oppo f27 Pro Plus स्मार्टफोन की बैक साइड Leather से डिझाइन से बनी हुई है. थिकनेस की बात करे तो यह फोन 7.9mm इतना स्लिम बनाया गया है. साथ ही यह फोन मिडनाइट नेवी, डस्क पिंक इन दो यूनिक कलर व्हरायटी मे मिलेगा. इसमें आपको फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ प्राॅक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और Gyroscope जैसे बढियां फिचर्स मिलते है. इसमें वाॅटर प्रूफ, डस्ट प्रूफ जैसी विशेषताएं भी मिलती है, साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और ग्लास विक्टस 2 भी मौजूद है.

यह लेटेस्ट हैंडसेट के स्टोरेज टाइप की बात करे तो इसमें आपको यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज (UFS) इस टाइप का स्टोरेज मिलता है. यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB और 8GB + 256GB इन स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है. यह स्मार्टफोन आपको ड्यूअल सिम, 5G, 4G, 3G, 2G, WiFi 6E, Bluetooth v5. 3, GPS, NFC और USB 2.0 जैसे कनेक्टिविटी के साथ मिल रहा है. इसके अलावा बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Octa core प्रोसेसर के साथ मेडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट भी दिया गया है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Android v14 इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. जो गेमिंग के लिए काफी बेहतर है.

धूम मचाने आ रही है इलेक्ट्रिक Yamaha Neos यह स्पोर्ट स्कूटर, दमदार रेंज और प्राइस सभी को चौका देनेवाली है

OPPO F27 Pro Plus स्मार्टफोन का डिस्प्ले

OPPO F27 Pro Plus इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. जो Capacitive टच स्क्रीन, Multi-touch के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 950 nits की मिलती है. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें डबल स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है जिसमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और Glass Victus 2 का समावेश होता है.

OPPO F 27 Pro Plus स्मार्टफोन का कैमरा और बैटरी

OPPO F 27 Pro Plus इस स्मार्टफोन में ड्यूअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी wide angle कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी Depth कैमरा मौजूद है. जिसमें ड्यूअल विडीओ रेकार्डिंग, स्लो मोशन जैसे फिचर्स उपलब्ध है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का बेहतरीन फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-on type की Super VOOC बैटरी मिलती है. यह पावरफुल बैटरी 67W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के वजह से बैटरी सिर्फ 40 से 48 मिनट में फुल चार्ज होती है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह बैटरी 10 घंटे से ज्यादा देर तक लगातार सपोर्ट देती है.

स्मार्टफोन हो गया है लॉन्च जबरदस्त फीचर्स और प्राइसिंग देख होश उड़ जायेंगे

OPPO F27 Pro Plus स्मार्टफोन की किंमत और लाॅन्च डेट

OPPO F27 Pro Plus स्मार्टफोन में आपको दो ऑप्शन दिए गए है. पहले में 8GB + 128GB स्टोरेज का स्मार्टफोन आपको ₹32,999 के एमआरपी पर मिलता है, लेकिन Amazon से खरीदते है तो डिस्काउंट पर ₹27,999 में मिल रहा है. दुसरे विकल्प में 8GB + 256GB स्मार्टफोन ₹34,999 के एमआरपी पर मिलता है, लेकिन Amazon से खरीदते है तो तो डिस्काउंट पर ₹29,999 में मिल रहा है. इस बेस्ट स्मार्टफोन की 13 जनवरी 2024 को कि गयी है. इन सभी फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन बहुत ही अच्छी कीमत पर मिलता हुआ दिख रहा है.

Leave a Comment