Poco C61 New Smartphone : इंडिया की लीडिंग बजट स्मार्टफोन की कंपनी Poco ने एक बहुतही सस्ते बजट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. पोको कंपनीने भारतीय मार्केट में लॉन्च किया हुआ यह स्मार्टफोन है Poco C61 जिसमें काफी जबरदस्त फिचर्स मिलने वाले है. इस स्मार्टफोन में आपको ॲक्ट्रटिव्ह कलर व्हरायटी और जबरदस्त कॅमेरा भी मिल रहा है. चलो तो फिर इस स्मार्टफोन के सभी फिचर्स, कैमरा, बैटरी और किफायती किंमत की पूरी जानकारी डिटेल में अब हम जानते है.
Poco C61 smartphone के फिचर्स
Poco C61 यह स्मार्टफोन आप अपने पंसदीदा 3 कलर व्हरायटी में खरीद सकते है, जिसमें Mystical Green, Ethereal Blue और Diamond Dust Black इन एवरग्रीन कलर्स का समावेश है. अगर इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.71 इंच की एचडी+ डिस्प्ले स्क्रीन गया है. जो 90 hz रिफ्रेश रेट को बेहद आसानी से सपोर्ट करती है. इसके के साथ ही HD+ डिस्प्ले को Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन भी इसमें मिल रहा है.
अगर बात की जाए इसके प्रोसेसर की तो इस स्मार्टफोन में Media Tek Helio G36 का Octa Core यह स्मार्ट प्रोसेसर दिया है, जो गेमिंग के लिए काफी गजब रिजल्ट देता है. इस फोन को मॉडल्स में लॉन्च किया गया है जिसमें 4GB RAM के साथ 64GB का स्टोरेज और 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज इनका समावेश है. इस स्मार्टफोन में आपको 1 TB तक की external मेमोरी का सपोर्ट भी दिया है.
Poco C61 स्मार्टफोन का कैमरा और पॉवरफुल बैटरी
Poco C61 स्मार्टफोन में ड्यूअल कॅमेरा सेटअप लगा हुआ है. जिससे आप अच्छी क्वालिटी में खुबसूरत फोटोज निकाल सकते है. आपको बता दे की इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कॅमेरा लगा हुआ है और साथ ही 2 मेगापिक्सल का सपोर्टीव्ह लेंस मिलता है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कॅमेरा भी लगा हुआ है, जिससे आप सेल्फी और विडीओ कॉलिंग कर सकते है.
पोको C61 स्मार्टफोन की बैटरी की बात कि जाए तो इसमें 5000 mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है. इस हैवी बैटरी को कम समय में चार्ज करने के लिए इसमें आपको 10W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. जो की आपको बेहतरीन अनुभव प्रदान करनेवाला है.
Poco C61 स्मार्टफोन की किंमत
भारतीय मार्केट में Poco C61 स्मार्टफोन के दो मॉडल लॉन्च किये है जिसमें 4GB RAM के साथ 64GB का स्टोरेज और 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज इनका समावेश है. इसमेंसे 4GB RAM + 64GB स्टोरेजवाले स्मार्टफोन की कीमत ₹8999 इतनी है लेकिन अभी हैंडसेट फ्लिपकार्टपर डिस्काउंट में सिर्फ ₹6,499 में मिल रहा है.
दूसरा मॉडल 6GB RAM + 128GB स्टोरेजवाले स्मार्टफोन की कीमत ₹9999 इतनी है लेकिन अभी हैंडसेट फ्लिपकार्टपर डिस्काउंट में सिर्फ ₹8,499 में मिल रहा है. इस बेहतरीन स्मार्टफोन को और इस बड़े ऑफर को शायदही कोई अपने हाथसे जाने देगा.