सस्ती रेंज में तहलका मचाने आ गया 50MP कैमरे का POCO M6 5G स्मार्टफोन, फीचर्स देख चौक जाओगे

POCO M6 5G : इस बढती मंहगाई में क्या आप कम बजट में बढिया क्वालिटी का स्मार्टफोन लेना चाहते है, तो POCO M6 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़कर एक फिचर्स देखने को मिलते है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर मिलता है. तो आइए इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में पूरे विस्तार के साथ जानते है.

POCO M6 5G स्मार्टफोन का कैमरा

POCO M6 5G स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो इसमें ड्यूअल रियर कैमरा मिलता है. यह 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 1080p @ 30 fps FHD हाय क्वालिटी विडीओ रेकार्डिंग करने में सक्षम है. इसके अलावा सेल्फी लेने या विडियो काॅलिंग जैसे जरूरतों को पूरा करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

POCO M6 5G स्मार्टफोन की बैटरी

POCO M6 5G स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो 5000 mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है. यह बैटरी 18 वॅट फास्ट चार्जिंग को बेहतर सपोर्ट करती है. यह पावरफुल बैटरी चार्ज होने में ज्यादा टाइम नहीं लेती, बस कुछ मिनिटों में ही फूल चार्ज होती है. एक बार चार्ज करने पर यह बैटरी काफी देर तक अच्छा परफॉरमेंस देती है.

POCO M6 5G स्मार्टफोन का स्टोरेज

इस स्मार्टफोन को कंपनीने तीन अलग अलग वेरीएंट में बनवाया है. जिसमें पहला 4GB+128GB स्टोरेज, दूसरा 4GB+64GB और तीसरा 6GB+128GB स्टोरेज का स्मार्टफोन मिलता है. POCO M6 5G स्मार्टफोन में RAM और ROM दोनो का काॅम्बिनेशन एकदम बेस्ट है. इससे हम अधिक मात्रा में डाटा स्टोर कर सकते है और ॲप्स को फ़ास्ट और स्मूथ चलने के लिए सहायता मिलती है.

POCO M6 5G स्मार्टफोन का स्टोरेज

इस स्मार्टफोन को कंपनीने तीन अलग अलग वेरीएंट में बनवाया है. जिसमें पहला (4GB+128GB) स्टोरेज, दूसरा (4GB+64GB) तथा तीसरा (6GB+128GB) यह वह तीन स्टोरेज के प्रकार है.

POCO M6 5G स्मार्टफोन का परफॉरमेंस

परफॉरमेंस की बात करे तो POCO M6 5G स्मार्टफोन की बात कुछ अलग है. क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम, आज का बेस्ट ऑक्टा कोर यह प्रोसेसर और Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट का यूज किया गया है. इससे स्मार्टफोन तेजी से चलने में बडी सहायता मिलती है. यानी यह स्मार्टफोन परफॉरमेंस के मामले काफी बेहतर रिजल्ट देता है.

POCO M6 5G स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी

यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 4G, 5G, VoLTE जैसे नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में USB-C, IR Blaster जैसे कनेक्टिविटी फिचर्स देखने को मिलते है. इसके साथ ही Bluetooth v5.3, WiFi जैसे बढिया डाटा एक्सचेंज फिचर्स भी मिलते है.

POCO M6 5G स्मार्टफोन का डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले IPS LCD स्क्रीन से डिझाइन किया गया है. यह स्क्रीन 6.7 इंच में आती है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2460 पिक्सल, 396 ppi पिक्सल डेंसिटी, 550 nits का ब्राइटनेस जैसी खूबिया इस डिस्प्ले में मिलती है. Corning Gorilla Glass v3 के स्क्रीन प्रोटेक्शन से डिस्प्ले की खासियत ओर बढ रही है.

POCO M6 5G स्मार्टफोन कि किंमत

अगर POCO M6 5G स्मार्टफोन कि किंमत की चर्चा करे तो कंपनीने इसे तीन डिफरेंट स्टोरेज में बनवाया है. इसमें पहिला 4GB+128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन ₹9,249 तथा दूसरा 4GB+64GB स्टोरेज का स्मार्टफोन ₹9,499 और तीसरा 6GB+128GB स्टोरेज का स्मार्टफोन ₹9,999 में आप खरीद सकते है. इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है, ॲमझाॉन, फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट से यह स्मार्टफोन बेहतर डिस्काउंट के साथ घर बैठे शाॅप कर सकते है.

Leave a Comment