सस्ती रेंज में मिडल क्लास को सहारा देने आ गयी इलेक्ट्रिक स्कूटर Pure EV Epluto 7G, फीचर्स और प्राइस जान के दंग रह जाओगे

Pure EV Epluto 7G : भारतीय मार्केट में प्योर इवी कंपनीने एक अच्छी पहचान बनाकर बड़ी जगह हासिल की है. इस कंपनीने अपनी एक से बढ़कर एक शानदार स्कूटर को लाॅन्च किया है. आज हम ऐसे ही एक स्कूटर Pure EV Epluto 7G स्कूटर के बारे में जानने वाले है. इस स्कूटर की सबसे अच्छी बात है, कि यह बेहत किफायती किंमत में मिलने वाली है. तो चलिए इस स्कूटर के बारे में जानते है.

Pure EV Epluto 7G की सुविधाएं

अगर बात करे इस Pure EV Epluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, वन टच ऑटो स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट, एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम, रिमोट अनलाॅक जैसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे शानदार फिचर्स देखने को मिलते है. इसके अलावा फाॅग लाइट और डिजिटल इ़डीकेटर जैसी सुविधाएं भी मिलती है.

वनप्लस ने लॉन्च किया OnePlus Nord CE 2 Lite यह 256 GB स्टोरेज और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का शानदार स्मार्टफोन, अभी जाने प्राइस

Pure EV Epluto 7G स्कूटर की बैटरी

अगर बात की जाए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की तो इसमें 2.1 Kwh की लिथियम आयर्न बैटरी और साथ ही 1500 वॅट बीएलडीसी हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मदत से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किमी तक की रेंज देती है जो 60 किमी प्रति घंटे का एवरेज देती है, इस बैटरी को चार्ज होने के लिए 4 घंटे का समय लगता है.

Pure EV Epluto 7G स्कूटर की किंमत

Pure EV Epluto 7G इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती किंमत ₹89961 है. इतनी किफायती किंमत पर एक शानदार स्कूटर को आप खरीद सकते है. यह स्कूटर आपके लिए बेहद ही खास और शानदार विकल्प बन सकता है.

Leave a Comment