10 हजार से भी कम दाम में Realme ने लॉन्च किया 5000 mAh बैटरी और 52 MP कैमरे का शानदार Realme C35 स्मार्टफोन, प्राइस देख MI भी हैरान रह गया

Realme C35 : आज के आधुनिक युग के चलते बढ़ती स्मार्टफोन की डिमांड को देख आप भी एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो आपके लिए रियलमी लेकर आया है Realme C35 स्मार्टफोन. इसमें 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ कई सारे अन्य शानदार फीचर्स दिए गए है. तो चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं.

Realme C35 स्मार्टफोन के फीचर्स

Realme C35 स्मार्टफोन में बिल्कुल कम बजट में काफी शानदार और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है. Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ट इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के थिरकने की बात करे तो यह 8.1 mm थिक और 189 ग्राम वेट में मिलता है. के अलावा इस स्मार्टफोन के साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है.

Realme C35 स्मार्टफोन की बैटरी

अगर इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की लंबी स्टोरेज की हाई पावरफुल बैटरी दी गई है. यह बैटरी 18 वॅट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट से काफी तेज गति से चार्ज हो जाती है. इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के पश्चात एक दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकते है. यानी यह स्मार्टफोन बैटरी के मामले में भी काफी बेहतर है.

Realme C35 स्मार्टफोन का परफॉरमेंस

रियलमी का यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Unisoc Tiger T616 Chipset जैसा तगड़ा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. जिससे स्मार्टफोन और स्मार्टफोन के ऐप्स को तेजी से परफॉर्म करने में सहायता मिलती है.

Realme C35 कनेक्टिविटी

  • 4G, VoLTE
  • Bluetooth-v5.0, Wi-Fi
  • USB-C

Realme C35 स्मार्टफोन का कैमरा और डिस्प्ले

रियलमी C35 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, इसमें 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा साथ ही 2 मेगापिक्सल और 0.3 मेगापिक्सल के दो सपोर्टेड कैमरे भी मिलते है. इसके साथी इसके फ्रंट में सेल्फी, वीडियो तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
अगर बात करें रियलमी c35 के डिस्प्ले की तो वो बेहत ही खास है, क्योंकि इसमें 6.6 inch IPS LCD Screen मिलती है. जो 1080 x 2408 pixels डिस्प्ले रेजोल्यूशन और 401 ppi पिक्सल डेसिंटी के साथ आता है.

Realme C35 स्मार्टफोन की किंमत

रियलमी C35 के स्मार्टफोन की किंमत स्टोरेज वेरीएंट के अनुसार अलग अलग मिलती है. जिसमें पहला 4GB+64GB स्टोरेज का स्मार्टफोन ₹8499, 4GB+128GB स्मार्टफोन स्टोरेज का ₹9499 और 6GB+128GB स्टोरेज का स्मार्टफोन ₹12990 में आप खरीद सकते है.

Leave a Comment