Realme C53 : Realme कंपनी भारतीय मार्केट में बढियां स्मार्टफोन लॉन्च करती नजर आती है. अगर आप भी सस्ते दाम में बढियां स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए आगया Realme C53 Smartphone. इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी जैसे बढियां फिचर्स मिलते है. तो आइए इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी विस्तार से जानते है.
Realme C53 स्मार्टफोन का कैमरा
इस स्मार्टफोन में आपको ड्युल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है. इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. जिससे आप सेल्फी और विडियो बना सकते है और इससे 1080 पिक्सल का विडियो रेकॉर्ड कर सकते है.
Realme C53 स्मार्टफोन का डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है. जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और 390 ppi पिक्सल डेंसिटी है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन का ब्राइटनेस 560nits और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इन सभी क्वालिटीज को देखते इसका डिस्प्ले काफी बढिया नजर आता है.
Realme C53 स्मार्टफोन की बैटरी
रियलमी C53 स्मार्टफोन में हाय स्टोरेज बैटरी मिलती है, इस पावरफुल बैटरी कपॅसिटी की बात करे तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. जो 18 वॅट फास्ट चार्जिंग से काफी जल्द चार्ज होती है.
Realme C53 स्मार्टफोन का प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Anroid v 14 का उपयोग किया गया है. इसके साथ Octa Core का बेस्ट प्रोसेसर, 1.82 GHz और Unisoc Tiger T612 चिपसेट का भी इस्तेमाल किया गया है. इन सभी फिचर्स के कारण यह स्मार्टफोन परफॉरमेंस के मामले में काफी बेहतर है. जिससे एप्स के साथ स्मार्टफोन को बेहतर संचालित करने में मदत मिलती है.
Realme C53 स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी
- 4G, VoLTE
- Bluetooth-v5.0, Wi-Fi
- USB C v2.0
Realme C53 स्मार्टफोन की किंमत
रियलमी C53 का स्मार्टफोन स्टोरेज के अनुसार तीन अलग अलग विकल्पों में मिलता है. इसके आधार पर इसकी किंमत भी बिल्कुल अलग अलग है. जिसमें पहिला 4GB+128GB का स्मार्टफोन ₹6499, 6GB+64GB स्टोरेज का स्मार्टफोन ₹9,839 और 6GB+128GB का स्मार्टफोन ₹11,999 है.