Realme C55 : मशहूर स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारतीय मार्केट में काफी कम बडा स्थान हासिल किया है. अगर आप बिल्कुल कम बजट में एक अच्छा सा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो Realme C55 यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है. यह फोन आपको ₹10,000 से भी कम बजेट में मिल रहा है, वो भी Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम और बढ़िया प्रोसेसर के साथ. इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. तो आइए इस सस्ते स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी, बैटरी कपॅसिटी, बेहतरीन परफॉरमेंस, किफायती किंमत, और डिस्प्ले के बारे में जानते है.
Realme C55 की कैमरा क्वालिटी
Realme C55 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है और साथ 2 मेगापिक्सल के दो सपोर्टेड कैमरा भी मौजूद है. जिसका 1080 पिक्सल 30 fps FHD विडियो रेकार्डिंग के लिए बेहद क्वालिटी योगदान मिलता है. इसके साथ ही हाई क्वालिटी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो सेल्फी और विडियो काॅलिंग के लिए बेहद हेल्प करता है.
Realme C55 की बैटरी
Realme C55 इस स्मार्टफोन में 33 वॅट फास्ट चार्जिंग के साथ 5500 mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है. जो लगभग 25 से 30 मिनटों में फुल चार्ज होती है. फुल चार्ज होने के बाद फोन को यूज करने, गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया इस्तेमाल करने में यह पावरफुल बैटरी बेहतर परफॉरमेंस भी देती है.
Realme C55 स्मार्टफोन का स्टोरेज
कंपनीने युजर्स के बजेट और स्टोरेज के अनुसार इस स्मार्टफोन को तीन प्रकार में उपलब्ध किया है. पहला माॅडल 4GB रॅम के साथ 64GB मेमरी स्टोरेज के साथ मिलता है. दुसरा 6GB रॅम और 64GB मेमरी के साथ तथा तिसरा 8GB रॅम के साथ 128GB मेमरी के साथ मिलता है. आपके बजट के अनुसार आप इन में से एक स्मार्टफोन का चयन कर सकते है.
Realme C55 का परफॉरमेंस
Realme C55 के परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें Octa core यह लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही सुपर स्पीड के लिए मेडियाटेक हेलिओ G88 यह चिपसेट भी मिलता है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन Android v13 इस नयी स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इससे यस फोन बढिया परफॉरमेंस और सुपर स्पीड देने में सक्षम बनता है.
Realme C55 स्मार्टफोन का डिस्प्ले
Realme C55 इस स्मार्टफोन में हमें IPS LCD डिस्प्ले टाइप दिया हुआ देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन साइज 6.72 इंच मिलती है, जो 90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने में सक्षम है. साथ ही इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल और पिक्सल डेंसिटी 392ppi मिलती है. इसके अलावा इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 680 nits देखने को मिलता है. यह सब डिस्प्ले फीचर्स किसी महंगे स्मार्टफोन से कम नहीं है.
Realme C55 स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स
Realme C55 स्मार्टफोन 4G, VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Bluetooth v5.2, WiFi और USB C v2.0 जैसे अन्य बेहतरीन कनेक्टिविटी फिचर्स भी उपलब्ध किये गए है.
Realme C55 स्मार्टफोन की किंमत
Realme C55 स्मार्टफोन स्टोरेज के अनुसार अलग अलग किंमत में मिलता है. 4GB RAM + 64GB वाले स्टोरेज का स्मार्टफोन ₹9,699 में और 6GB RAM + 64GB स्टोरेज का स्मार्टफोन ₹12,950 में मिलता है. आप न्यू स्मार्टफोन लेना चाहते है तो यह स्मार्टफोन आपको बढिया क्वालिटी और कम बजेट में मिलता है, इसलिए यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है.