राइडर्स की पहली चॉइस ABZO VS01 इलेक्ट्रिक स्पोर्टबाइक हो गयी है लॉन्च, फीचर्स और प्राइस देख उड़नेवाला है होश

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक स्पोर्टबाइक : भारतीय वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक वेहिकल्सने पहले ही तहलका मचा दिया है इसी बिच ABZO कंपनीने अपनी सुपर स्पोर्टी लूकवाली VS01 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है. इस बाइक के लुक और फीचर्स को देखने के बाद बुलेटप्रेमी अब बुलेट को बेचने की एक बार जरूर सोचनेवाले है. चलो तो फिर आज की इस पोस्ट में हम ABZO VS01 Electric Bike के सभी बेहतरीन फीचर्स, डिज़ाइन, कलर और उसकी बेहतरीन प्राइसिंग के बारे में देखनेवाले है.

ABZO VS01 Electric Bike बैटरी और माइलेज

ABZO VS01 Electric Bike में नहुत ही पॉवरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इस बैटरी की कैपेसिटी 5.04 Kwh इतनी है. इस बैटरी को बहुत ही जल्द यानि की 3 घंटो में चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी प्रदान की गयी है. अगर आप नॉर्मल तरीकेसे इस बैटरी को चार्ज करते हो तो उसे चार्ज करनेमें लगबघ 6 घंटो का टाइम लग सकता है.

ABZO VS01 Electric Bike के माइलेज की और अगर गौर किया जाये तो यह बाइक एक बार फुल चार्ज करनेपर 180 Km तक का माइलेज बहुतही आसानीसे देती है. स्पीड के मामले में भी यह बाइक किसी स्पोर्टबाइक से कम नहीं है. शुरूआती स्पीड की अगर बात की जाये तो 5 से 6 सेकंड में यह बाइक 60 Km/Hr की स्पीड बहुत आसानीसे हासिल कर सकती है.

Realme ने लॉन्च किया 108 MP का आजतक का सबसे टॉपक्लास 5G फ़ोन, इसके सामने Vivo तो है फ़ैल

ABZO VS01 Electric Bike के बेहतरीन फीचर्स

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक स्पोर्टबाइक में सभी प्रकार की नयी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो इस बाइक को बहुत आकर्षक बनाता है. इस सुपर इलेक्ट्रिक बाइक में हमें मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिवटी, ट्रिपिंग मीटर इसके जैसे और भी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है. इस बाइक की इकॉनमी बहुतही सस्ती और किफायती देखने को मिलती है जो की आपको 25 पैसा प्रति किलोमीटर इतना कम देखने को मिलता है.

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक स्पोर्टबाइक की प्राइसिंग और कलर ऑप्शन

ABZO VS01 यह इलेक्ट्रिक स्पोर्टबाइक आपको रेड के साथ और 3 कलर में देखने को मिलती है. इस बाइक के प्राइसिंग की अगर बात की जाये तो यह बाइक आपको उसके फीचर्स की तुलना में बहुतही कम कीमतमे यानी की 1.45 लाख रूपये के लगबघ पड़ती है.

Leave a Comment