TATA की सस्ती CNG कार : जैसे की हम जानते है की भारत के जानेमाने उद्योजक रतन टाटा ने एक सपना रखा था का भारत का आम आदमी भी अपने परिवार को कार की सवारी देगा.
उनके इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी अब तक की सबसे किफायती और CNG पर चलनेवाली एक बेहतरीन कार को लॉन्च किया है.
टाटा के इस कार के बेहतरीन फीचर्स, माइलेज और प्राइस को देखते ही आप भी इस कार के दीवाने होनेवाले हो.
TATA की सस्ती CNG कार और उसके फीचर्स
TATA की यह सस्ती कार कोई नया मॉडल या डिज़ाइन नहीं है बल्कि कंपनीने अपने Tiago कार को ही मॉडिफाई करके उसे CNG इंजन में रूपांतरित किया है. इस कार में आपको पेट्रोल पर चलाने का भी ऑप्शन मिलता है, जो आपको आपके हिसाब से इसे ऑपरेट करने की मुभा देता है. इस कार में 1.5 लीटर का जबरदस्त पेट्रोल इंजन और सुपर पावरफुल CNG इंजन भी देखने को मिलता है.
इस कार में आपको एंड्राइड कनेक्टिविटी, रैनी सीजन के लिए डिफॉगर, रेडियो कनेक्टिविटी, रियर और फ्रंट वाइपर सिस्टम, रूफ माउंटेड स्पॉइलेर्स इस जैसे और भी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है.
Tata Tiago CNG कार का माइलेज
टाटा के इस बेहतरीन कार यानि की Tata Tiago CNG कार के माइलेज की और अगर गौर किया जाये तो वह दो हिस्सों में बटा जानेवाला है. पहला यानि की पेट्रोल फ्यूलपर यह कार लगबघ 19 km/L का माइलेज देती है. तो दूसरी तरफ सबसे किफायती यानि की CNG इंजनपर यह कार लगबघ 26 से 28 km/L का बेहतरीन माइलेज देती है.
Tata Tiago CNG कार की कीमत
Tata Tiago CNG कार की कीमत को अगर देखा जाये तो वह 6.6 लाख से शुरू होती है. इस CNG कार का टॉप मॉडल आपको लेना है तो वह लगबघ 10 लाख के घर में भी जाता हुआ देखने को मिल जाता है. भारत की सभी आम जनता को यह कार बहुत ही ज्यादा पसंद आती हुए देखने को मिल रही है..