इंडिया में लॉन्च होनेवाली धांसू Top 5 Upcoming SUVs, इनके सामने BMW, मर्सेडीज भी है पानी कम चाय

Top 5 Upcoming SUVs : जैसे की हम सब जानते ही है की अब त्योहारों का और डिस्काउंट ऑफर का समय नजदीक आ रहा. इन दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर जबरदस्त तेजी और इनोवेशन हर साल देखने को मिलता है. अब के 2024 साल में भी बहुत सारी पुराणी व्हीकल्स में बड़े इनोवेशन और नयी SUVs लॉन्च होती हुई देखने को मिलनेवाली है. आज की इस पोस्ट में हम इंडिया की Top 5 Upcoming SUVs के बारे में देखनेवाले है, जो की लॉन्चिंग के बाद हमें जरूर बड़ा धमाका करते हुए देखने को मिलनेवाली है.

इंडिया की Top 5 Upcoming SUVs

इंडियन मार्किट में शहरों से लेकर गांव तक जिस तरह की रास्ते और चढ़ उतार है उसके चलते सभी लोग SUVs को बहुत ही ज्यादा पसंद करते आ रहे है. इसी डिमांड को समझते हुए भारत की जानीमानी कंपनीया कुछ नयी SUVs को जल्दही लॉन्च करने के तयारी में दिखाई दे रही है. जैसे की हम जानते है 2024 के साल में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, CNG व्हीकल्स का बड़ा दबदबा बना हुआ देखने को मिला लेकिन अब आनेवाले समय में कोनसी SUVs ज्यादा धमाका करनेवाली है वह हम आज देखनेवाले है.

टाटा Nexon iCNG

टाटा मोटर्स इस 2024 के साल में इलेक्ट्रिक से ज्यादा CNG व्हिकल्स पर बहुत ज्यादा इनोवेशन और डेवलपमेंट करती हुई नजर आयी है. इसी के चलते अब टाटा मोटर्स अपनी नयी कार टाटा Nexon iCNG को लॉन्च करनेवाली है. इस कार में हमें पेट्रोल और CNG को कन्ट्रोल करने के लिए एक नयी टेक्नोलॉजी की ECU प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है. अगर आप बहुत ही किफायती फ्यूल के साथ जाना पसंद करते हैं तो आपको सिर्फ CNG मोड चलाने का भी ऑप्शन मिलनेवाला है.

निस्सान X-Trail

निस्सान कंपनी अपनी और एक बेहतरीन डिजाइन और सुपर फिचर्सवाली नयी SUV इंडियन बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इस जबरदस्त SUV में आपको आटोमेटिक ट्रान्समिशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया देखने को मिलनेवाला है. कुछ हि दिनों में लॉन्च होनेवाली निस्सान X-Trail में आपको 5 और 7 सिटर यह दो ऑप्शन दिये गये हैं लेकिन भारतीय बाजार में निस्सान कंपनी सिर्फ 7 सिटर SUV को हि लॉन्च किया जानेवाला है. निस्सान कि यह X-Trail SUV हमें सिर्फ पेट्रोल इस फ्यूल में ही उपलब्ध कि जानेवाली है.

महिन्द्रा Thar 5-Door

इंडिया की यंगस्टर्स का क्रेज जिसे महिन्द्रा Thar SUV के नाम से जाना जाता है वह अब 5-Door के जबरदस्त अवतार में इस साल के 15 अगस्त को लॉन्च हो रही है. इस नयी महिन्द्रा Thar 5-Door SUV में हमे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रान्समिशन के फिचर्स देखने को मिलनेवाले है. महिन्द्रा के इस नयी थार में हमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसके साथ ही ड्राइवर कंसोल भी दिया गया है. यह नयी 5 डोर थार आपको पेट्रोल और डिजल इन दोनों इंजन ऑप्शन के साथ देखने को मिलनेवाली है.

Citroen Basalt

Citroen कंपनी धीरे धीरे इंडिया में अपना मार्किट बढ़ाते हुए नजर आ रही है. हालही में जैसे की Citroen के बेसाल्ट C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV यह मॉडल्स के पॉपुलैरिटी के बाद अब अपनी SUV Citroen Basalt को यह कम्पनी 2 अगस्त 2024 को लॉन्च करनेवाली है. यह नयी SUV आपको पेट्रोल इंजन के रूप में देखने को मिलनेवाली है, जिसका लुक और डिज़ाइन आपको एक बहुतही बेहतरीन अनुभव देनेवाला है.

टाटा Curvv EV

पेट्रोल, डीजल के साथ ही अब टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में अपना दबदबा बनाने में पीछे नहीं हटने वाली है. हालही में की गयी घोषणा के अनुसार टाटा अब अपनी नयी SUV Curvv EV को 7 अगस्त 2024 को लॉन्च करनेवाली है. टाटा की यह SUV में हमें बहुत ही यूनिक डिज़ाइन और नए फीचर्स के साथ देखने को मिलनेवाली है. यह इलेक्ट्रिक SUV हमें 500 किलोमीटर के दमदार रेंज के साथ देखने को मिलनेवाली है.

Leave a Comment