TVS Ntorq 125 : ॲटोमोबाइल क्षेत्र की TVS कंपनी हाल फिलहाल में काफी पाॅपुलर बन चुकी है. आज हम इसी कंपनीके एक शानदार स्कूटर के बारे में जानने वाले है. आज हम टीवीएस कंपनीने लाॅन्च कि हुई 125 सीसी इंजिन सेगमेंट के बारे में बात करने वाले है. इस स्कूटर को TVS Ntorq 125 के नाम से जाना जाता है.
इस स्कूटर को बेहतरीन फिचर्स और आकर्षक डिझाइन के साथ लाॅन्च किया गया है. अगर आप भी एक बेहतरीन स्कूटर खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है. तो चलिए इस स्कूटर के बारे में पूरे विस्तार से जानते है.
TVS Ntorq 125
कुछ न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक टीवीएस कंपनीने अपने इस TVS Ntorq 125 स्कूटर को नए कलर वेरीएंट के साथ अपडेट किया है. इस नए अपडेट के अनुसार कंपनीने यह स्कूटर टर्कुइज, हार्लेक्विन ब्लू और नार्डो ग्रे जैसे न्यू शानदार कलर में पेश किया है. इसके अलावा कंपनीने इसका ओर एक वेरीएंट मैट ब्लैक ट्रिम में उपलब्ध करवाया है.
अगर आप इस बेहतरीन स्कूटर के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे. क्योंकि हम इस आर्टिकल में इस स्कूटर की पूरी जानकारी देने वाले है. साथ ही इस स्कूटर की नइ किंमत और कलर वेरीएंट के बारे में बताने वाले है.
TVS Ntorq 125 नई कलर स्कीम और किमतें
आपकी जानकारी के लिए बता दे की नए कलर आप्शन्स के साथ पेश की हुई यह न्यू स्कूटर दो माॅडल वेरीएंट में उपलब्ध है. जिसमें पहिला बेस वेरिएंट और दुसरा Race XP वेरिएंट के यह दो ऑप्शन्स है. इसमें बेस वेरिएंट की कीमत ₹86,871 और Race XP वेरिएंट की कीमत ₹97,501 है.
TVS Ntorq 125 इंजिन
TVS Ntorq 125 के दोनों वेरीएंट्स में 124.8 सीसी का पावरफुल इंजिन मिलता है. लेकिन Race XP वेरीएंट 10.6bhp और 10.8Nm की पावर प्रदान करता है, तथा बेस माॅडल 9.25bhp और 10.05Nm की पावर देता है. इतना ही नहीं यह स्कूटर बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ काफी बढिया माइलेज भी देती है.
TVS Ntorq 125 शानदार फीचर्स
अगर बात की जाए इस स्कूटर के फिचर्स की तो इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक जैसे बेहतरीन फिचर्स देखने को मिलते है. ब्रेकिंग सिस्टम के लिए बेस वेरीएंट में ड्रम ब्रेक मिलता है और Race XP वेरीएंट में आगे की साइड सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है. इसके अलावा इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले डेटा इंटेसिव्ह एलसीडी कंसोल मिलते है.