TVS Raider 125 : शानदार स्पोर्ट लुक और किफायती प्राइसिंग अब डुबानेवाली है Hero Honda की नैया

TVS Raider 125 : दोस्तों आप जानते ही होंगे कि टीवीएस कंपनी की बाइक हमेशा मार्केट में ज्यादातर पसंद की जाती है. इस कंपनीने अपना दबदबा लोगों के बीच बनाए रखा है और अपने दमदार बाइक्स के कारण हमेशा चर्चा में भी रहती है. इस बाइक का लूक और फीचर्स काफी बेहतर है. हाल ही में पता चला है कि टीवीएस कंपनीने अपनी एक दमदार TVS Raider 125 बाइक लॉन्च की है. तो आईए जानते हैं इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी और फिचर्स के बारे में पुरे विस्तार के साथ.

TVS Raider 125 की डिजाइन

टीवीएस कंपनी की TVS Raider 125 बाइक देखने में काफी आकर्षक और स्पोर्टी दिखती है. इस बाइक की आगे की साइड बड़े हैंडलैंप के साथ आती है. जिससे इस बाइक को एक आधुनिक और एथलेटिक लूक मिलता है. साथ ही इसका स्लीम फ्यूल टैंक, मस्कुलर बॉडी, शार्प टेललाइट इसे काफी आकर्षक बनाते है.

TVS Raider 125 का इंजिन और माइलेज

TVS Raider 125 के इंजिन की बात करे तो इसमें 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर का एअर कूल्ड इंजिन मिलता है. जो 11.4 bhp की अधिकतम पावर और 11.2 Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है.इसके अलावा यह बाइक माइलेज के मामले में भी काफी दमदार है. इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इसके कारण शिफ्टिंग के लिए भी आसानी होती है.

TVS Raider 125 का राइडिंग अनुभव

TVS Raider 125 बाइक में राइडिंग का मजा काफी खूबसूरत है साथ ही आरामदायक होने वाला है. यह बाइक सड़क पर घोड़े से भी तेज दौड़ने में सक्षम है. इतनी तेज रफ्तार देख लोग इस बाइक के पीछे दौड़ रहे है. इसमें लगाए हुए डिस्क ब्रेक काफी शानदार है, इतना ही नहीं इसकी सीटे काफी आरामदायक है.

TVS Raider 125 के फिचर्स

टीवीएस कंपनी के TVS Raider 125 शानदार बाइक दिखने में काफी आकर्षक है. इस बाइक में जबरदस्त इंजिन के साथ दमदार और आरामदायक सवारी का अनुभव मिलता है. इस बाइक में आपको 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर मिलता है जो 11.4 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का टाॅर्क जनरेट करता है. साथ ही यह इंजिन 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुडा हुआ है.

TVS Raider 125 की किंमत

अगर बात की जाए इस TVS Raider 125 के किंमत की तो इस बाइक को भारतीय मार्केट में ₹95219 के शुरुआती किंमत पर लाॅन्च किया गया है. इस दमदार बाइक के टाॅप वेरीएंट कि किंमत ₹1.04 लाख बताई जा रही है.

Leave a Comment