Vivo T2 Pro : दिन ब दिन स्मार्टफोन Vivo अपने नये नये मॉडल वो भी कम से कम दाम मे आपके लिए लॉन्च कर रहा है. अगर आप कोई अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो तो आपके लिए 5G कनेक्टिव्हिटी वाला Vivo T2 Pro बेस्ट फोन रहेंगा. तो आइये आज के आर्टिकल में हम स्मार्टफोन Vivo T2 Pro का परफॉर्मन्स, डिस्प्ले, बॅटरी, स्पेसिफिकेशन और किंमत के बारे मे जानते है.
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन का कॅमेरा
इस स्मार्टफोन के कॅमेरे की बात करे तो बॅक साइड मे 64 मेगापिक्सल का जबरदस्त प्राइमरी कॅमेरा लगाया गया है और साथ ही मे 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कॅमेरा भी लगाया गया है. जिसे आप कोई भी 1080p FHD हाय क्वालिटी के व्हिडिओ रेकॉर्ड बना सकते है. सेल्फी के लिए फ्रंट मे 64 मेगापिक्सल बेहतरीन कॅमेरा भी है.
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन की बॅटरी
स्मार्टफोन की बॅटरी के बारे मे बात करे तो सीस स्मार्टफोन में 4600 mAh की बॅटरी लगाई गई है. जो 66w के फ़ास्ट चार्जर की मदत से कम से कम वक्त मे आपका फोन फुल चार्ज कर देती है.
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन का स्टोरेज
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन का स्टोरेज काफ़ी शानदार है. RAM और ROM के कॉम्बिनेशन ने इस फोन को दो अलग अलग स्टोरेज मै वेरियंट में लॉन्च किया गया है जिसमेंसे पहला 8GB+128GB है और दुसरा 8GB+256GB स्टोरेज है.
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन का परफॉर्मन्स
स्मार्टफोन Vivo T2 Pro का परफॉर्मन्स बेहद अच्छा रहने वाला है क्यूकी कंपनी वालो ने इसमे Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टीम और उसके साथ मे Mediatek Dimensity 7200 चीफसेट का उपयोग किया है. इसके साथ इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर को भी इनबिल्ट किया है जिसे फोन फास्ट परफॉर्म करता है.
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन 4G, 5G, VoLTE नेटवर्क काफी आसानी से कनेक्ट करता है. इसके अलावा यह लेटेस्ट स्मार्टफोन में Bluetooth v 5.3, WiFi, USB-C v2.0 जैसे लेटेस्ट डाटा ट्रांसफरिंग कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है. यानी इस स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी काफी बेहतर देखने को मिलती है.
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन का डिस्प्ले
अगर इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो काफी दमदार क्वालिटी का डिस्प्ले मिलता है. इसमें 6.7 इंच का AMOLED टाइप डिस्प्ले मौजूद है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट, पिक्सल डेंसिटी 388ppi, 1300nits का पीक ब्राइटनेस और 1080×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन जैसे डिस्प्ले क्वालिटी के साथ मिलता है. इन सभी क्वालिटीज के रहते हम आसानी से स्क्राॅलिंग कर पाते है.
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन कि किंमत
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन के किंमत की चर्चा करे तो विवो कंपनीने इसे दो विकल्पों के साथ लाॅन्च किया है. इसमें पहिला विकल्प 8GB +128GB स्टोरेजका स्मार्टफोन कि किंमत ₹22,999 और दुसरे विकल्प में 8GB+256GB स्टोरेज कि किंमत ₹23,999 है. आप अपने बजेट तथा आवश्यक स्टोरेज के अनुसार स्मार्टफोन खरीद सकते है.