Vivo T2 Pro 5G का 66 MP का कैमरा और सुपर फ़ास्ट बैटरी जैसे कई फीचर बना देंगे आपको दीवाना, Redmi के मार्किट को तोड़

Vivo T2 Pro 5g : आज के 5G स्मार्टफोन के युग में बड़ी बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनीया लेटेस्ट डिजाइन में स्मार्टफोन लॉन्च करती नजर आ रही है. अगर आप भी Vivo का कोई बेस्ट कैमरा, पावरफुल बैटरी और मिड रेंज का लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो Vivo T2 Pro 5g आपके लिए बेटर ऑप्शन हो सकता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का हाय क्वालिटी कैमरा और 6.78 इंच की बेहतर AMOLED टाइप की डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है. तो आइए जानते है इस स्मार्टफोन का परफॉरमेंस, बैटरी कपॅसिटी और कुछ खास फिचर्स के बारे में आज के इस आर्टिकल में.

Vivo T2 Pro 5g स्मार्टफोन का कैमरा

Vivo T2 Pro 5g इस स्मार्टफोन में बेस्ट क्वालिटी का ड्युअल रियर कैमरा मिलता है. जीसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा मिलता है. इस एचडी कैमरा का 1080p FHD विडियो रेकार्डिंग के लिए बडा योगदान मिलता है. इसके अलावा सेल्फी और विडीओ काॅलिंग जैसे फिचर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.

Vivo T2 Pro 5g स्मार्टफोन की बैटरी

Vivo T2 Pro 5g स्मार्टफोन की बैटरी कपॅसिटी की बात करे तो इसमें 4600mAh कि पावरफुल बैटरी मिलती है. जो 60 वॅट प्लस चार्जर को बेहतर सपोर्ट करती है. इस चार्जर की मदत से यह बैटरी बहुत ही काम समय में यानि की लगभग 20-25 मिनट में फूल चार्ज होती है और इस स्मार्टफोन का यूज करने के लिए बेहतर परफॉरमेंस देती है.

Vivo T2 Pro 5g स्मार्टफोन का स्टोरेज

कंपनीने Vivo T2 Pro 5g स्मार्टफोन को स्टोरेज के आधार पर दो विकल्पो में बनाया है. पहले विकल्प में 8 GB रॅम के साथ 128 GB की इंटरनल मेमरी प्राप्त होती है. तो दुसरे विकल्प में 8 GB रॅम के साथ 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. इस इंटरनल स्टोरेज में आप अपने फोटोज, विडीयोज और डाक्यूमेंट्स सेव्ह कर स्टोर कर सकते है. इसके साथही 8 GB की रॅम आपको एक फ़ास्ट स्पीड का अनुभव देती है.

Vivo T2 Pro 5g स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी

विवो t2 Pro 5g स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 4G, 5G, VoLTE नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Bluetooth v5.3, WiFi और USB-C v2.0 जैसे एक से बढ़कर एक लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलते है.

Vivo T2 प्रो 5g का परफॉरमेंस

Vivo T2 प्रो स्मार्टफोन परफॉरमेंस के मामले में काफी बेहतर और फ़ास्ट है. यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Android v13 जैसे बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हुआ देखने को मिलनेवाला है. इसके साथ 2.8 GHz, Octa Core जैसा बेस्ट प्रोसेसर और मेडीयाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट मिलता है. इससे मोबाइल फोन को बेहतर गतीसे चलने में सहायक मिलती है.

Vivo T2 Pro 5g स्मार्टफोन का डिस्प्ले

Vivo T2 Pro 5g स्मार्टफोन में AMOLED टाइप का डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसकी स्क्रीन साइज 6.7 इंच इतनी मिलती है. जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही इस डिस्प्ले में 1080×2400 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन, 388ppi पिक्सल डेंसिटी, 1300nits का पीक ब्राइटनेस भी दी हुई देखने को मिलती है.

Vivo T2 Pro 5g स्मार्टफोन कि किंमत

Vivo T2 Pro 5g स्मार्टफोन की किंमत के बारे में बात करे तो कंपनीने स्टोरेज के आधार पर अलग अलग किंमत लगाई है. इसमें दो ऑप्शन मिलते है, जिस में से आप अपने बजेट के नुसार इस स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे. एक तो आप 8GB+128GB स्टोरेज का स्मार्टफोन ₹22,999 में ले सकते है या फिर 8GB+256GB स्टोरेज का Vivo t2 Pro 5g स्मार्टफोन ₹23,999 में खरीद सकते है. इसके अलावा आपको फ्लिपकार्ट, ॲमझान जैसे वेबसाइट पर ऑनलाइन शाॅप करने पर और भी कुछ डिस्काउंट मिल सकते है.

Leave a Comment