New Maruti Alto 2024 : इस साल में हमें कई सारे नये वेहिकल्स लॉन्च होते हुए देखने को मिले इसके साथही ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनीओने अपने पुराने मॉडल्स को एक नए रूप में लॉन्च करने को अंजाम भी दिया है. इन पुराने मॉडल्स में हमें बजाज चेतक, राजदूत इन जैसी पॉपुलर गाडिओ का समावेश देखने को मिला.
इनके चलते अब मारुती सुजुकी कंपनीने भी अपनी पुराणी और पॉपुलर कार Alto को 2024 में बहुत ही बेहतरीन लुक, अंदाज और बहुत किफायती प्राइस में मार्किट में लाया हुआ देखने को मिला. चलो तो फिर आज की इस पोस्ट में हम New Maruti Alto 2024 के बारे डिटेल जानकारी देखने की कोशिश करते है.
New Maruti Alto 2024 के बेहतरीन फीचर्स
New Maruti Alto 2024 में हमें कम प्राइसिंग में बहुत ही मॉडर्न और नयी टेक्नोलॉजीवाले फीचर्स देखने को मिलते है. इस कार का सबसे बेहतरीन फीचर यानि की Anti Lock ब्रैकिंग (ABS) ड्राइवर और फॅमिली मेंबर की सेफ्टी की रक्षा करता है. इसके साथही और एक सेफ्टी फीचर यानि की सभी सीट के लिए एयरबैग नहीं हमें न्यू आल्टो कार में हमें देखने को मिलता है. इस कार में हमें नई टेक्नोलॉजी पर आधारित बने बहुतही कम्फर्टेबल सीटबेल्ट भी दिए हुए देखने को मिलते है.
कनेक्टिविटी की और गौर किया जाये तो आपको इस कार में आपको बेस्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है. लम्बे प्रवास के लिए आपको अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए आपको USB पोर्ट भी इस कार में दिया हुआ देखने को मिलता है. इन सब फीचर्स के साथही अगर आप इस नए आल्टो के लुक की और अगर गौर करते हो तो आपको यह समझ में आएगा की आपको सस्ते कीमत में एक छोटी SUV मिल रही है.
New Maruti Alto का माइलेज और इंजन
न्यू मारुती सुजुकी कार में हमें 988 cc का बहुतही शक्तिशाली इंजन देखते को मिलता है, जो की आपको पहाड़ो की सवारी में भी पीछे हटने नहीं देनेवाला है. New Maruti Alto का इंजन भारत स्टेज की BS6 2.0 इन सभी नियमों और टेक्नोलॉजी को फॉलो करके बनाया गया है. मारुती सुजुकी के इस नई आल्टो में आपको CNG और Petrol इंजनवाले दोनों वैरिएंट मार्किट में मिलते है.
New Maruti Alto में आपको बहुतही बेहतरीन 31 km/Ltr का जबरदस्त माइलेज मिलता है जो की पुराने आल्टो की तुलना में बहुतही ज्यादा देखने को मिलता है. CNG इंजनवाले वैरिएंट का माइलेज आपको 32 km/kg के लगबघ मिलता हुआ देखने को मिलता है.
New मारुती सुजुकी Alto की प्राइसिंग
इस जबरदस्त माइलेज और नए लुकवाली New मारुती सुजुकी Alto 2024 का बेस मॉडल आपको 2.9 लाख से शुरू होता हुआ देखने को मिलता है. अगर आप टॉप क्लास मॉडल की तरफ जाते है तो आपको न्यू आल्टो 6.5 लाख रुपये तक जाता हुआ देखने को मिलता है. आनेवाले कुछ ही समय में आपको यह छोटी SUV सड़को पर बड़ी बड़ी कारों को भी शरमा देनेवाली है.