Bajaj Pulsar NS400Z दमदार फीचर्स : हालही में बजाज ऑटो इस दुनिया की सबसे फेवरेट इंडियन कंपनीने Bajaj Pulsar NS400Z इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक को लांच किया है.
इस गाडीका लुक, फीचर्स, माइलेज और सबसे इम्पोर्टेन्ट प्राइस देख भारत के नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड के नौजवान इस बाइक पर फ़िदा होते दिख रहे है.
मार्केट एक सर्वे के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है की बुलेट, Triumph, और KTM इन बाइक्स को अब यह बाइक जरूर पीछे छोडनेवाली है. चलो तो फिर इस दमदार बाइक से जुडी सभी बातें हम अभी जानने की कोशिश करते है.
बजाज पल्सर NS400Z की विशेषताएं और डिज़ाइन :
बजाज की यह 400 CC वाली बाइक बहुत ही बेहतरीन डिज़ाइन और फीचर्स के साथ डिज़ाइन की हुई देखने को मिल रही है. इस बाइक में हमें कलर एलसीडी नेविगेशन के साथही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है. इसके साथही USD फ्रंट सस्पेंशन, प्रोजेक्टर LED लैंप, 4 अलग अलग राइडिंग मोड्स, कॉल और मैसेज के अलर्ट्स, म्यूजिक कंट्रोलर, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग और स्प्लिट सीट यह खास फीचेर्स देखने को मिलते है.
इतनाही नहीं बल्कि सबसे बड़ी खासियत यह है की राइड बाय वायर टेक्नोलॉजीपर चलनेवाली यह सबसे पहली पल्सर बाइक है. इन दमदार फीचर्स के साथही इस बाइक का लुक इतना बेहतरीन बनाया गया है की अब तक के सभी पल्सर मॉडल्स को ही नहीं बल्कि जानी मानी सभी स्पोर्ट बाइक को यह स्पोर्टी पीछे छोड़नेवाली है.
Bajaj Pulsar NS400Z का दमदार माइलेज और इंजन :
जैसे की नाम में ही समज आता है की यह 400 CC की एक पावरफुल बाइक है, लेकिन स्पेसिफिकेशन देखा जाये तो इसका इंजन 373 CC का है. इतना बड़ा और पावरफुल इंजन होने के बाद भी यह बाइक लगभग 35 kmpl का माइलेज देने का दम रखती है. इस जबरदस्त बाइक में हमें 12 लीटर के टैंक के साथही 160 तक की स्पीड और वर वह भी बिना वाइब्रेशन के देखने को मिलती है.
Bajaj Pulsar NS400Z की प्राइसिंग :
बजाज पल्सर NS400Z की प्राइसिंग की और अगर गौर किया जाये तो बाइक के अलग अलग वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत 1.8 लाख से 2 लाख तक है. जो की अन्य स्पोर्ट बाइक और माइलेज के हिसाब से बहुत ही किफायती मानी जा रही है.
ऊपर देखे गए सभी फीचर्स, प्राइसिंग और नई टेक्नोलॉजी को देख के भारत के ही नहीं बल्कि पुरे वर्ल्ड के नौजवानोंकी की धड़कने तेज होनेवाली है. आये दिन हमें यह बात भारत के रास्तों पर जरूर सच होती नजर आनेवाली है. इस बाइक का लूक, डिज़ाइन और ग्राफ़िक्स भी आपके नजरों को जरूर भा देनेवाला है. KTM, बुलेट और Triumph इन बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक्स को अब यह बाइक कितना पीछे छोड़ेगी वह हमें आनेवाले दिनोंमे जरूर देखने को मिलेगा.