न्यू Yamaha RX 100 लॉन्चिंग : जैसे की हम जानते है की Yamaha पहलेसे ही मार्किट में अग्रेसर है और हर नौजवान की पहली चॉइस भी है. बात सिर्फ अभी की नहीं है बल्कि 1990 के शतक से ही Yamaha RX 100 सिर्फ आम लोगों के दिलो पर ही नहीं बल्कि फिल्मोमें भी बहुत छा चुकी थी. इसी क्रेज और लोगोंकी चाह को देख कंपनी अपने RX 100 इस मॉडल की नए रूप में लॉन्चिंग करने की सोच रही है.
आनेवाले कुछ ही समय में हमें Yamaha RX 100 के नए मॉडेल की लॉन्चिंग होते हुए नजर आनेवाली है. ऐसा कहा जा रहा है की इस नयी बाइक का लुक, डिज़ाइन और फीचर्स बुलेट को भी पानी पिलानेवाले है. चलो तो फिर आज की इस पोस्ट में हम इस नयी लॉन्चिंग के बारे में सभी जानकारी लेने की कोशिश करते है.
Yamaha RX 100 लॉन्च डेट :
Yamaha RX 100 यह बाइक एक समय में सबसे ज्यादा खरीदी जानेवाली बाइक थी. आनेवाले कुछ ही समय में हमें यह बाइक एक नए लूक में हमें देखने को मिलनेवाली है. कंपनी इस पुरानी पॉपुलर बाइक को बजाज चेतक की तरह एक बेहतरीन डिज़ाइन के साथ लॉन्च करनेवाली है. कंपनीने इस पॉपुलर बाइक के लॉन्चिंग के बारे में अभी फिक्स डेट नहीं बताई है लेकिन 2025 के शुरूआती में Yamaha RX 100 की लॉन्चिंग हो सकती है.
दुनिया की पहली CNG स्कूटर बनने जा रही है TVS Jupiter, प्राइस और माइलेज देख दंग रह जाओगे
नए Yamaha RX 100 का इंजन
जैसे की हम जानते है की पुराने Yamaha RX 100 इस मॉडल में कंपनीने 100cc का इंजन इस्तेमाल किया था. लेकिन यामाहा के इस नए मॉडल में कंपनी नए लुक और डिज़ाइन का 125 cc का जबरदस्त इंजन डिज़ाइन कर रही है.
यामाहा आरएक्स 100 डिज़ाइन और प्राइसींग
बात अगर डिज़ाइन की करे तो यामाहा आरएक्स 100 का लुक पुराने लुक से बहुतही अलग होनेवाला है और यह बाइक ज्यादातर यंगस्टर की पहली चॉइस बननेवाली है. मॉडर्न डिज़ाइन, नयी टेक्नोलॉजी और प्रीमियम लुक की वजहसे इस बाइक के कीमत में हमें थोड़ा चढाव देखने को मिलनेवाला है. सूत्रों के मुताबिक इस बाइक की किंमत 1 से 1.25 लाख के बिच हो सकती है, जो के इसके लुक और फीचर्स के मुकाबले बहुत कम होनेवाली है..