इंडिया की सबसे सेफ कार बनी Skoda Kodiaq इसके सामने Thar और सफारी को तो मुँह छुपाने की आ गयी नौबत

New Skoda Kodiaq : जैसे की हम जानते है की दुनिया में बड़ी बड़ी कार कंपनीया जैसे की मर्सेडीज़, BMW इनके बाद सेफ कारोंमें Skoda कंपनीका का नाम आता है. आये दिन स्कोडा कंपनी अपने पुराने कारों में बदलाव के साथही नए मॉडल्स भी लॉन्च करती आ रही है. इसी प्रगति की रास्ते कंपनीने अपने नयी कार Skoda Kodiaq को पूरी तरह से सफलतापूर्वक बनाया है और इसकी सभी प्रकार की टेस्टिंग्स पूरी की है.

हालही ही सामने आये रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कोडा कंपनीने अपनी New Skoda Kodiaq कार की टेस्टिंग दिग्गज एजेंसी Euro NCAP के द्वारा की है. इस टेस्टिंग में कंपनीको 5 स्टार की धांसू रेटिंग मिलती हुई देखने को मिली है. दूसरी तरफ महिंद्रा के थार की Euro NCAP रेटिंग को अगर देखा जाये तो वह 4 स्टार ही देखने को मिलती है. चलो तो फिर इस दमदार कार की लॉन्चिंग, फीचर्स और प्राइसिंग के बारे में सभी जानकारी आज के इस पोस्ट में देखने की कोशिश करते है.

New Skoda Kodiaq की टेस्टिंग और सेफ्टी

जैसे की हमने देखा की Euro NCAP एजेंसीने स्कोडा की इस कार को 5 स्टार की रेटिंग दी है, इसी रेटिंग को देने को लिए यह एजेंसी कार के ऊपर बहुत भयानक एक्सीडेंटल ट्रायल्स लेती है. इन टेस्टिंग में कार को सभी एंगल्स और साइड्स से क्रश किया जाता है और कार कितनी डैमेज होती है उसका परिक्षण किया जाता है. इस सेफ्टी टेस्टिंग के दौरान सबसे बेहतरीन बात यह सामने आयी की इस कार को चाइल्ड सेफ्टी में 83 % इतने अच्छी रेटिंग मिली है.

राइडर्स की पहली चॉइस ABZO VS01 इलेक्ट्रिक स्पोर्टबाइक हो गयी है लॉन्च, फीचर्स और प्राइस देख उड़नेवाला है होश

इसी टेस्टिंग में आगे चलते Skoda Kodiaq कार को एडल्ट सेफ्टी टेस्टिंग में 79 % और पैसेंजर्स के सेफ्टी टेस्टिंग में 82 % इतने अच्छी रेटिंग मिलती हुई देखने को मिली है. इन सब टेस्टिंग का फाइनल रिजल्ट डिक्लेअर होने के बाद यह अनुमान लगाया गया की यह एक 5 स्टार सेफ्टी कार है. इस जबरदस्त सेफ्टी के साथही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स, माइलेज और स्पोर्ट लुक भी देखने को मिलनेवाला है जिसके चलते लोक इस कार के लॉन्चिंग का बेसब्रीसे इंतजार कर रहे है.

न्यू Skoda Kodiaq की लॉन्चिंग

Skoda Kodiaq इस जबरदस्त कार का लोग बहुत बेसब्रीसे इंतजार कर रहे है. हालांकि इस कार के सभी टेस्टिंग और ट्रायल्स पुरे हो चुके है लेकिन कुछ नई टेक्नोलॉजी मॉडिफिकेशन के लिए कंपनीने अभीतक इस कार के लॉन्चिंग और फीचर्स को सीक्रेट रखा है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह कार आपको 2025 के शुरूआती में मार्किट में लॉन्च होती हुई देखने को मिल सकती है. इस 7 सीटर पेट्रोल कार के लॉन्चिंग के बाद इसे खरीदने के लिए लोगोंकी भीड़ जरूर लगनेवाली है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह इस कार की किफायती प्राइसिंग ही होनेवाली है, जिसे हम अभी निचे देखनेवाले है.

न्यू Skoda Kodiaq की प्राइसिंग

Skoda Kodiaq इस आधुनिक और नए फीचर्सवाली कार के लॉन्चिंग और प्राइसिंग के बारे में कंपनीने अभीतक पब्लिकली कुछ की जाहिर नहीं किया है. लेकिन मार्किट के सर्वे और सूत्रों के मुताबिक यह कार 18 से 22 लाख रुपये के लगबघ मार्किट में लॉन्च हो सकती है. इतने अच्छे सेफ्टी फीचर्स, बढ़िया माइलेज और दमदार डिज़ाइन को देखते हुए कुछ ही दिनों में यह कार महिंद्रा थार और टाटा की सफारी को अपना मुँह छुपाने की नौबत जरूर लानेवाली है.

Leave a Comment